Gujarat Election 2022: गुजरात में पहले चरण के लिए गुरुवार (1 दिसंबर) को मतदान हो रहा है। 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। 788 उम्मीदवार इस पहले चरण में चुनाव मैदान में हैं। क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। इस बीच क्रिकेटर ने बालासाहब ठाकरे का एक पुराना वीडियो शेयर कर गुजरातियों को सलाह दी है।

गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से पहले क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने ट्विटर पर बाल ठाकरे (Bal Thackeray) का एक पुराना वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में शिवसेना के संस्थापक ने कहा था कि मोदी के बिना गुजरात नहीं चल पाएगा। इसके साथ ही ट्वीट में रविंद्र जडेजा ने लिखा, “अभी भी टाइम है, गुजरातियों समझ जाओ।”

जामनगर नॉर्थ सीट से BJP की प्रत्याशी: गौरतलब है कि मशहूर क्रिकेटर जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रत्याशी हैं। पत्नी के लिए जडेजा ने जमकर प्रचार-प्रसार भी किया है। वहीं, रविंद्र जडेजा के पिता और बहन ने जब कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार किया तो पत्नी रिवाबा ने कहा था कि परिवार में कोई मतभेद नहीं है ये केवल विचारधारा का मामला है। रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा कांग्रेस की सदस्य हैं। उन्होंने रिवाबा जडेजा के खिलाफ प्रचार भी किया था।

देखें वीडियो:

राजकोट में वोट डालने के बाद बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा ने कहा, “ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं। मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी।”

कुणाल कामरा ने कसा तंज: वहीं, कॉमेडियन कुणाल कामरा (Kunal Kamra) ने रविंद्र जडेजा पर तंज कसते हुए कहा, “सही मायने में दुनिया के महानतम ऑलराउंडर। पत्नी रिवाबा भाजपा के टिकट पर लड़ रही हैं, बहन नयनाबा कांग्रेस के लिए प्रचार कर रही हैं और मुझे यकीन है कि संन्यास लेने के बाद रविंद्र जडेजा AAP में शामिल होंगे।”

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election 2022) के लिए वोटिंग: गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) के पहले चरण (First Phase) के लिए मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे से जारी है। इस चरण में 19 जिलों के कुल 89 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहे हैं। बीजेपी उम्मीदवार रिवाबा जडेजा और उनके पति क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने जामनगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने वोट डालने के बाद लोगों से अपील की कि लोग भारी संख्या में मतदान करने के लिए घरों से निकले। वहीं, रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्धसिंह जडेजा और बहन नैना जडेजा ने भी जामनगर में वोटिंग की।