Arvind Kejriwal in Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) अपना पूरा जोर लगा रही है। वहीं रविवार(27 नवंबर) को आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) ने गुजरात में व्यापारी वर्ग से सूरत के टाउनहाल में मुलाकात कर उनसे बातचीत की। उन्होंने व्यापारियों से पूछा कि पिछले 27 साल से गुजरात में भाजपा(BJP) की सरकार है, उसके पहले कांग्रेस थी, क्या कभी किसी दल ने आपसे चुनाव से पहले और बाद में आमने-सामने बैठकर बात की।
केजरीवाल ने कहा कि जिस तरह से चुनाव से पहले AAP आपसे आमने सामने बात कर रही है, वैसे ही चुनाव के बाद सत्ता में आने के बाद भी आपसे बातचीत कर समस्या का समाधान निकालेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा, यहां डर का माहौल है। गुजरात में कोई भी खुलकर नहीं बोल सकता कि वह किसे वोट देगा जितने भी कहते हैं BJP को वोट देंगे, वो AAP को वोट देंगे।
व्यापारियों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जिस समाज में व्यापारी डर कर व्यापार करता है, वह समाज तरक़्क़ी नहीं करता आपने यहां आने की हिम्मत दिखाई, आपके पास नोटिस आ सकता है, रेड हो सकती है।”
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हमारी सरकार में किसी को किसी से डरने की जरूरत नहीं होगी। हमारी सरकार में व्यापारियों को तरह-तरह से सम्मान दिए जाएंगे।” केजरीवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद राज्य में रेड राज बंद करेंगे। हमने जिस तरह से दिल्ली में रेड राज बंद किया, वैसे यहां भी करेंगे।
उन्होंने कहा कि रेड मारने जाने वाले लोग टैक्स लेने नहीं बल्कि वसूली करने जाते हैं। ऐसे में हमारी सरकार में आपको कोई भी इंस्पेक्टर आपको तंग करने नहीं जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सत्ता में आने के बाद हम डोर स्टेप डिलीवरी ऑफ सर्विसेज देंगे। किसी को भी दफ्तर काटने की जरूरत नहीं होगी, घर बैठे आपका काम होगा। क्योंकि आप अगर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटेंगे तो देश कैसे तरक्की करेगा।
Gujarat Private School Fee-5 साल तक नहीं बढ़ने देंगे निजी स्कूलों की फीस:
केजरीवाल ने सूरत में वादा करते हुए कहा कि हमारी सरकार आई तो हम अगले पांच साल तक किसी भी प्राइवेट स्कूल को फीस बढ़ाने नहीं देंगे। वहीं जितने भी बच्चों को गुंडागर्दी करके स्कूल से निकाला गया है, हमारी सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर सभी बच्चें स्कूल में होंगे।