गुजरात के नवसारी में सोमवार रात छोटी सी बात को लेकर दो समुदायों के बीच संघर्ष हो गया। इस टकराव में तीन पुलिसवालों समेत 6 लोग घायल हो गए। नाराज भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया। इससे निपटने के लिए पुलिस को भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के पांच गोले इस्तेमाल करने पड़े। फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर हैं। वहीं, पुलिस ने दंगे का केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, नवसारी जिले के वीजलपुर इलाके में सोमवार रात एक किशोर आरओ प्लांट से पानी लेकर घर वापस लौट रहा था। उसकी एक दूसरी बाइक वाले से हल्की से टक्कर हो गई। पानी सड़क पर गिर गया। इसके बाद, उसकी दो अन्य बाइक वालों से तीखी बहस हुई। वे दोनों बाइक सवार किशोर भी अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे। दोनों पक्षों ने अपने परिवारवालों और दोस्तों को बुला लिया। लाठी-डंडों से लैस दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। वहीं, नवसारी पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, वीजलपुर के सब इंस्पेक्क्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने भीड़ से शांति बरतने की अपील की। लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा। बाद में कुछ और पुलिसवाले मौके पर पहुंचे और लाठीचार्ज की चेतावनी देकर भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की। हालांकि, भीड़ में से कुछ लोगों ने पुलिस और उनके वाहनों को निशाना बनाते हुए पथराव किया। इसके जवाब में पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के पांच गोले दागे। एक घंटे बाद हालात नियंत्रण में आ पाया। पुलिस ने दोनों समुदाय के 15 लोगों के खिलाफ दंगे का केस दर्ज किया है। हालांकि, मामला दर्ज कराने के लिए लोगों में से कोई सामने नहीं आया।