जीरा दिखने में भले ही छोटा हो लेकिन ये एंटीऑक्सीडेंट्स और आयरन का बेहतरीन स्त्रोत है।
जीरा का इस्तेमाल तड़का लगाने में किया जाता है लेकिन रात में सोने से पहले इसका पानी पीना भी काफी लाभकारी साबित हो सकता है।
जीरा पानी पाचन एंजाइम को सक्रिय करता है, जिससे खाना आसानी से पचता है और पेट में भारीपन या सूजन की समस्या से राहत मिल सकता है।
जीरा में एंटीऑक्सीडेंट्स और बैक्टीरिया-रोधी गुण पाए जाते हैं जो इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं।
नियमित रूप से जीरा पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में आ सकता है।
जिन्हें नींद न आने की समस्या है उन्हें जीरा पानी पीना लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें नींद की गुणवत्ता के सुधारने वाले गुण पाए जाते हैं।
जीरा में एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं।
जीरा पानी ओरल हेल्थ के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है। दरअसल, इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह में मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया से लड़ते हैं। इससे सांसों की ताजगी बनी रहती है।
जीरा पानी खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को घटाने में मदद करता है और रक्त संचार को बेहतर बनाता है।