Gujarat Assembly Elections: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के भावनगर में रविवार (16 अक्टूबर, 2022) एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर जमकर निशाना।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी वाले कहते हैं गुजरात में डबल इंजन की सरकार होनी चाहिए। केजरीवाल ने कहा कि इस बार गुजरात को डबल इंजन की सरकार नहीं चाहिए, बल्कि नया इंजन चाहिए। उन्होंने कहा कि ये डबल इंजन 40-50 साल पुराने हैं। इस बार नई पार्टी, नए चेहरे, नए विचार, नई ऊर्जा और नया सवेरा होगा। उन्होंने कहा कि एक बार नई पार्टी को ट्राई करो। क्या जाता है।
केजरीवाल ने कहा कि मैं गुजरात की जनता से केवल एक मौका मांगने आया हूं। आप लोगों ने इन लोगों (विपक्षी पार्टियां) को 70 साल दिए हैं। एक मौका केजरीवाल को देकर देख लो। अगर मैं काम न करूं तो आप लोगों से वोट मांगने नहीं आऊंगा। आपके प्यार और भरोसे को टूटने नहीं दूंगा यह मेरी गारंटी है।
दिल्ली के सीएम ने कहा कि पूरे गुजरात का समय बदला जा रहा है। इस वक्त परिवर्तन की आंधी चल रही है। लोग 27 सालों से थक चुके हैं। सभी लोग परिवर्तन चाहते हैं। केजरीवाल ने कहा कि आपके लिए खुशखबरी लाया हूं। आईबी की रिपोर्ट आई है। रिपोर्ट यह है कि गुजरात में आम आदमी की सरकार बन रही है, लेकिन यह जीत किनारे पर है। 92-93 सीटें अभी आ रही हैं, 150 सीट आनी चाहिए।
केजरीवाल ने कहा कि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी, 15 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार बन जाएगी। 27 साल में पाटीदार आंदोलन, किसान आंदोलन, मालधारी आंदोलन, आदिवासी आंदोलन, कर्मचारी आंदोलन समेत कई आंदोलन हुए। बीजेपी ने आंदोलन में शामिल लोगों पर फर्जी मुक़दमे किये हैं। आम आदमी पार्टी की सरकरा बनने के 15 दिन के अंदर सभी मुक़दमे वापस लेंगे। केजरीवाल ने कहा कि मैं आपको 30,000 करोड़ का पैकेज तो नहीं दे सकता लेकिन हर महीने आपके परिवार के 30,000 रुपये का फ़ायदा करवा दूँगा।