Written by Rashi Mishra

Gujarat Assembly Elections 2022: गुजरात के चुनावी अभियान में मुस्लिम मुद्दों और विशेष रूप से 2002 के दंगों पर चुप रही आम आदमी पार्टी (आप) ने शनिवार शाम को अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाकों से तिरंगा यात्रा निकाली। इन विधानसभा सीटों पर आप की ऐसी पहली  तिरंगा यात्रा का नेतृत्व पार्टी के स्टार प्रचारक और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कर रहे थे। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी  को कांग्रेस के लिए एक खतरे के रूप में देखा जा सकता है लेकिन यहां वर्तमान में कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधित्व वाली सीटों पर आप की यात्रा के एक दिन बाद ज्यादातर लोग कहते हैं कि वे अपनी राजनीतिक वफादारी को बदलने नहीं जा रहे हैं।

“इनका क्या भारोसा है, आज हैं कल नही” आप को लेकर बोले गुजरात के मुसलमान

शाह-ए-आलम इलाके में बिस्मिल्लाह होटल के मालिक सरफराज सेठ जो आप स्थानीय कार्यालय से सिर्फ तीन दुकानों की दूरी पर स्थित है। इसके प्रवेश द्वार पर एक बैनर पार्टी के चुनाव चिन्ह झाड़ू को प्रदर्शित करता है और आप सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया और इसके सीएम का चेहरा इसुदान गढ़वी की तस्वीरें हैं लगी हैं। आप ने अपनी शनिवार की यात्रा के दौरान जिन क्षेत्रों को कवर किया है वे सेठ के समान रेस्तरां के साथ-साथ छोटे भोजनालयों, ऑटोमोबाइल सेवा केंद्रों, साइकिल मरम्मत की दुकानों और शाह-ए-आलम रोजा, 15 वीं शताब्दी के तीर्थस्थल से सुसज्जित हैं।

34 वर्षीय सेठ का कहना है कि दानी लिमदा सीट से कांग्रेस फिर से जीतेगी जो आप यात्रा के रास्ते में आती है। वह आगे कहते हैं कि आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है, और गुजरात में कहीं भी काम नहीं किया है। हम नहीं जानते कि यह कैसे काम करते हैं । वह आप को भाजपा की बी टीम बताते हैं। सेठ इस ही इलाके में पैदा हुए हैं और एक दशक से यहां होटल चला रहे है। वह आगे कहते हैं इनका (आप) क्या भरोसा है, आज हैं कल नहीं हैं। 

रैली से कोई फर्क नहीं पड़ता, हम कांग्रेस के वोट देंगे

इस इलाके में रहने वाले मतदाताओं का कहना है कि इस इलाके में आप की ओर से उतारा गया प्रत्याशी एक बाहरी है, जिसका आम आदमी पार्टी को नुकसान होगा। शाह-ए-आलम दरवाजे की ओर 41 वर्षीय अनवर खान का खाला मेडिकल स्टोर है। खान कहते हैं वह आप के मार्च में शामिल नहीं हुए और हमेशा की तरह फिर से कांग्रेस को वोट देंगे। कोई भी रैली कर सकता है।  आप एक नई पार्टी है यह दिल्ली और पंजाब में अच्छा प्रदर्शन कर रही होगी लेकिन उनके वादे हमारी मानसिकता से मेल नहीं खाते। 

आप ने कहा “हम घोषणा पत्र पर अडिग”

आप उम्मीदवार कपाड़िया की टीम के सदस्य रमेश वोहरा का कहना है कि पार्टी विकास के अपने मुद्दों पर ध्यान देना जारी रखेगी। उन्होने कहा कि हम अपने घोषणापत्र पर अडिग रहेंगे, बंद स्कूलों को फिर से खोलना, क्षेत्र में स्कूल के बुनियादी ढांचे में सुधार करना, मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना आदि। वोहरा कहते हैं कि उन्होंने क्षेत्र में दो प्रमुख समुदायों की पहचान की थी और यह दलित और अल्पसंख्यक (मुसलमान) हैं। हम उनके लिए पहले काम करेंगे। हालांकि बिलकीस बानो मामले पर पार्टी के खामोश रहने के सवाल पर उन्होने कहा कि विवादस्पद मामलों में पड़ने का कोई मतलब नहीं है।