गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ तमाम पार्टियों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में पीएम मोदी रविवार (20 नवंबर) को चार रैलियां करने वाले हैं। गृहमंत्री अमित शाह भी राज्य में रविवार को दो रैलियां करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह रविवार को तापी और नर्मदा जिले में रैलियां करेंगे।
पीएम मोदी ने अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ मंदिर के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने वेरावल में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “ज्यादा से ज्यादा वोट और ज्यादा से ज्यादा पोलिंग बूथ जीतना मकसद है। इस बार जनता को मतदान का रिकॉर्ड तोड़ना है। मैं चाहता हूं कि नरेंद्र का रिकॉर्ड मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तोड़ें।”
गुजरात के बंदरगाह हिंदुस्तान की समृद्धि का द्वार: अपने संबोधन के दौरान पीएम ने कहा, “सौराष्ट्र में चुनाव में यह मेरी पहली रैली है और वह भी सोमनाथ की पावन भूमि पर। कच्छ का मरुस्थल हमारे लिए समस्या लगता था, हमने कच्छ के इस मरुस्थल को बदलकर ‘गुजरात का तोरण’ बना दिया। आज गुजरात का तट फलफूल रहा है। गुजरात के बंदरगाह हिन्दुस्तान की समृद्धि का द्वार बन गए हैं।”
नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पहुंचाया पानी: पीएम मोदी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “पहले लोगों को पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं थीं। आज तमाम योजनाओं से दूर-दराज के गांव तक पानी पहुंचा है। पहले महिलाओं को पानी लाने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता था, लेकिन हमने नल जल योजना के माध्यम से घर-घर पानी पहुंचाया है। इसलिए आज उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं का जीवन बदल गया है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि सुशासन से गुजरात नई ऊंचाई पर पहुंचा। उन्होंने कहा, “गुजरात के बारे में बहुत कुछ कहा जाता था, गुजरात कुछ नहीं कर सकता, कोई प्रगति नहीं कर सकता है। इन सभी धारणाओं पर गुजरात की सरकार ने विराम लगा दिया। बीजेपी ने गुजरात के बंदरगाह का विकास किया, एक-एक योजना ने गुजरात के विकास में अहम योगदान देने का काम किया।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल की तारीफ करते हुए कहा कि सीएम ने राज्य के विकास के लिए बेहद काम किया है। हम आगे भी गुजरात के विकास के लिए काम करना चाहते हैं। एक बार फिर बीजेपी को गुजरात में सेवा का मौका दें।