Gujarat Assembly Election Jhagadia Seat: गुजरात (Gujarat) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। पार्टी को भरूच जिले (Bharuch District) के अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित (Scheduled Tribes-reserved constituency) झगड़िया विधानसभा सीट (Jhagadia Assembly seat) पर पहली बार जीत हासिल हुई। यहां पार्टी के उम्मीदवार रितेश वसावा (Ritesh Vasava) ने सात बार के विधायक और आदिवासी नेता छोटूभाई वसावा (Chhotubhai Vasava) को 23,500 मतों से शिकस्त दी। रितेश वसावा (Ritesh Vasava) को कुल 89,933 मत मिले, जबकि छोटूभाई वसावा को 66,433 मत मिले।
यहां AAP और Congress तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं
रितेश वसावा एक समय छोटूभाई वसावा (78) के साथ काम करते थे। यह पहली बार है जब भाजपा (BJP) ने इस विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है। आम आदमी पार्टी (AAP) 19,722 और कांग्रेस (Congress) 15,219 मत प्राप्त कर तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं।
PM Modi और योगी आदित्यनाथ ने इस सीट के लिए की थीं सभाएं
निर्वाचन आयोग (Election Commission) के आंकड़ों के अनुसार, 1962, 1967, 1972, 1975, 1980 और 1985 में कांग्रेस ने विधानसभा में इस आदिवासी बहुल सीट (Tribal-Dominated Seat) का प्रतिनिधित्व किया था। 1990 से छोटूभाई वसावा ने जनता दल, जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) के उम्मीदवार, निर्दलीय (Independent) के रूप में और फिर अपने द्वारा स्थापित की गई भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के उम्मीदवार के रूप में लगातार सात बार इस सीट पर जीत हासिल की। इस सीट के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जोरदार प्रचार किया था।
Himachal Pradesh Election Result Update । Gujarat Vidhan Sabha Chunav Result News Updates। By-Election Assembly Election Results । Gujarat Himachal Assembly Election Results 2022 Updates
इस सीट पर भारतीय ट्राइबल पार्टी (BTP) के संस्थापक (Founder) के बेटे और पार्टी के अध्यक्ष महेश वसावा (Mahesh Vasava) पार्टी के आधिकारिक उम्मीदवार (Official Candidate) के रूप में मैदान में उतरे थे। जबकि उनके पिता छोटूभाई वसावा निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे। इससे परिवार में आपस में दरार साफ रूप से सामने आ गई थी। हालांकि बाद में भरूच जिले के देदियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र (Dediapada constituency) के मौजूदा विधायक महेश वसावा ने इसे पिता बनाम पुत्र की लड़ाई बनाने से बचने के लिए खुद ही मैदान से हट गये थे।