Gujarat Assembly Election Results 2022: गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए दो चरणों में हुए मतदान (Voting) के नतीजे (Results) आ गए हैं। भाजपा गुजरात (Gujarat) में 156 सीटों पर आगे चल रही है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2002 का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गुजरात कांग्रेस के प्रभारी रघु शर्मा ने सूबे में अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जे ठाकोर ने पार्टी की हार के बाद कहा कि आप और ओवैसी की AIMIM ने हमारा वोट काट दिया।

जे ठाकोर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, “यह सच है कि आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी चुनाव के दौरान कांग्रेस के वोट कटने के कारणों में से एक थे। कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे। मुझे उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगी।”

Gujarat में Congress का खराब प्रदर्शन: गुजरात में अब तक रुझानों में बीजेपी को बंपर जीत मिलती दिख रही है। वहीं कांग्रेस के लिए स्थिति बेहद खराब दिख रही है। पिछले चुनाव में 77 सीटें जीतने वाली कांग्रेस 20 से भी कम सीटों पर सिमटती दिख रही है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात विधानसभा की 182 सीटों में से भारतीय जनता पार्टी जहां 156 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस 17 और आम आदमी पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है।

चुनाव आयोग ने अब तक 120 सीटों पर नतीजे घोषित किए हैं। ECI के आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा 103 सीट जीत चुकी है और 53 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस ने 9 सीटें जीतीं हैं और 8 पर आगे चल रही है। आप के खाते में गुजरात में 4 सीटें आई हैं और 1 सीट पर वह आगे चल रही है।

AAP और AIMIM ने काटे Congress के वोट: माना जा रहा है कि आप और एआईएमआईएम के गुजरात चुनाव में उतरने से कांग्रेस के वोट कटे हैं। आम आदमी पार्टी को गुजरात में अब तक 12.80 प्रतिशत वोट मिल चुके हैं। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन फिर भी 0.29 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं जिसे कहीं न कहीं कांग्रेस के लिए नुकसान माना जा रहा है।