गुजरात में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और सभी पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। वहीं गुजरात चुनाव से पहले बीजेपी नेता अल्पेश ठाकुर और हार्दिक पटेल ने बड़ा बयान दिया है। दोनों नेताओं ने कहा कि गुजरात में बीजेपी को 150 से अधिक सीटें मिलेंगी और बीजेपी अपने 139 सीटों पर जीत वाले रिकॉर्ड को तोड़ेगी। हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात की सात करोड़ जनता को बीजेपी पर भरोसा है।

बीजेपी नेता अल्पेश ठाकुर ने दावा किया कि बीजेपी गुजरात में 150 से अधिक सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा, “हम इस बार सभी रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और पार्टी 150 से अधिक सीटें जीतेगी। रिकॉर्ड टूटने के लिए बनते हैं और हमारा पिछला रिकॉर्ड 139 सीटों का है, जो इस बार टूट जाएगा। बीजेपी ने लोगों के लिए काम किया है और हमारे मुद्दे भी हल हुए हैं। इसलिए विरोध का कोई आधार नहीं।”

वहीं विपक्ष द्वारा हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकुर पर लगे मुकदमा को वापस लेने के सवाल पर दोनों नेताओं ने कहा कि हमें बीजेपी में शामिल हुए इतने दिन हो गए लेकिन कोई भी मुकदमा अभी वापस नहीं हुआ है। हार्दिक पटेल ने कहा कि हमारे ऊपर काफी पुराने मामले अभी भी चल रहे हैं। वहीं अल्पेश ठाकुर ने कहा कि अभी 10 साल पुराना मामला भी मेरे ऊपर चल रहा है। हार्दिक पटेल ने कहा कि राजनीति में मुकदमे लगते हैं और अगर मुकदमा नहीं लगता है तो जनता पूछती है कि आपने किया क्या?

पटेल आंदोलन और अपने मुद्दों को लेकर बीजेपी नेता अल्पेश ठाकुर ने कहा कि हमने आंदोलन किया और लोगों ने उसकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि बाद में बीजेपी सरकार ने 10% ईडब्ल्यूएस आरक्षण दिया। अल्पेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार 1000 करोड़ रुपए की युवा स्वाविलंबन योजना लेकर आई, जिससे प्रदेश के बच्चों को 15 लाख रुपए तक का लोन विदेश में पढ़ाई करने के लिए मिलता है। जब हमारे मुद्दे हल हो गए, तो फिर विरोध करने का अधिकार क्या है? BJP ने जीत के लिए खोल दिए हैं सारे घोड़े, पर ये हैं चुनौतियां

वहीं आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार ईसूदान गढ़वी को लेकर हार्दिक पटेल ने कहा कि किसी भी नेता को चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन जब वह बोलते हैं कि कितने लाख लोगों ने वोट किया, तब सवाल खड़ा होता है। हार्दिक पटेल ने कहा कि जिस प्रकार की बातें अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन के दौरान, पंजाब चुनाव के दौरान कहीं लेकिन काम कितना हुआ? गुजरात की जनता को कुछ फ्री में नहीं चाहिए।