Gujarat Assembly Election: गुजरात में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान 1 दिसंबर को खत्म हो गया। 5 दिसंबर 2022 को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बनासकांठा के कांकरेज में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। अंतिम दौर के इस प्रचार में पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि गुजरात में फिर एक बार बीजेपी की रिकॉर्ड तोड़ वापसी होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में फिर एक बार बीजेपी की सरकार बन रही है। इसके पीछे लोगों का बीजेपी पर भरोसा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास दो ही काम हैं एक ईवीएम में कमी निकालना और दूसरा काम मोदी को गाली देना। इससे पहले एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आरोप लगाया था कि सूखाग्रस्त सौराष्ट्र क्षेत्र में नर्मदा का पानी पहुंचाने की कोशिश में भी कांग्रेस ने रोड़े अटकाने का प्रयास किया था।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लटकाना और भटकाना कांग्रेस की आदत है। पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस की फितरत है कि वह ऐसा कोई भी काम नहीं करती है जिसमें उसका अपना हित दिखाई न दे और मोदी का नाम है कि वह जो कहता है, वह करके दिखला देता है। अगर आप हमें आशीर्वाद देते हैं, तो हम और अधिक शक्ति के साथ कार्य करेंगे।”
कांग्रेस (Congress) ने इस चुनाव में हार मान ली: पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात को विकसित गुजरात बनाने के लिए गुजरात की नारी शक्ति की भूमिका बहुत बड़ी होनी है। गुजरात के लोगों को बीजेपी पर भरोसा है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की विशेषता चुनाव के समय मोदी का अपमान करना और मतदान के समय ईवीएम का अपमान करना है। यह इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कांग्रेस ने इस चुनाव में हार मान ली है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस ईवीएम को कोसने लगेगी तो आप समझ जाओगे कि कांग्रेस हाइप से भरी हुई है।
गुजरात में PM Modi का 54 किमी लंबा रोड शो: शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित करेंगे। कांकरेज के बाद वह पाटन, सोजित्रा और अहमदाबाद में जनसभा करेंगे। इससे पहले उन्होंने गुरुवार को गुजरात में 54 किमी लंबा रोड शो किया था। पीएम मोदी का ये अबतक का सबसे बड़ा चुनावी रोड शो है। इसे ‘पुष्पांजलि यात्रा’ नाम दिया गया। इस रोड शो में पीएम मोदी ने अहमदाबाद की 13 और गांधीनगर की 1 सीट को कवर किया। गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए प्रधानमंत्री ने 6 नवंबर को चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी। पीएम अब तक 23 जिलों में रैली कर चुके हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने 28 रैली और 2 रोड शो किए हैं।
