गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल इन दिनों काफी सक्रिय हैं। दिल्ली और पंजाब के बाद अब आम आदमी पार्टी का फोकस गुजरात पर है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी को गुजरात की सत्ता पर फिर से काबिज करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमान संभाल रखी है। वह एक के बाद एक गुजरात में दौरा कर रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक दल अपनी रैलियों और जनसभाओं में एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। इस बीच आप की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने पीएम मोदी के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है।

गोपाल इटालिया के इस बयान पर बीजेपी अब आप पर हमलावर है। वहीं, लोग भी इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और आप नेता को मानसिक दिवालिया बता रहे हैं। रविवार (09 अक्टूबर, 2022) को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए अपने बयान में बयानबाजी की सारी मर्यादाओं को भी पार कर दिया। अब बीजेपी गोपाल के इन बयानों को लेकर हमलावर हो गई है और इसकी कड़ी निंदा कर रही है। बीजेपी ने मामले की एफआईआर दर्ज करवाने की भी बात कही है।

इस पर बीजेपी नेता अमित मालविय ने गोपाल इटालिया का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें इटालिया ने पीएम मोदी के गुजरात दौरों को नोटंकी बताया है और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। गोपाल ने यह भी कहा कि इससे पहले किसी प्रधानमंत्री ने ऐसी नोटंकी नहीं की है।

गोपाल इटालिया के बयान पर अमित मालविय ने कहा, “केजरीवाल के दाहिने हाथ और आप गुजरात के अध्यक्ष गोपाल इटालिया, केजरीवाल के स्तर तक गिरे। प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे। इस तरह के अपशब्दों का इस्तेमाल करना और गुजरात के गौरव और धरती के बेटे को गाली देना हर उस गुजराती का अपमान है, जिसने 27 साल तक उसे और बीजेपी को वोट दिया है।”

उन्होंने एक और ट्वीट में कहा, “प्रधानमंत्री को नीचा कहना जितना आपत्तिजनक है, उसी तरह गलत शब्द का इस्तेमाल करना भी अपमानजनक है, क्योंकि यह महिलाओं के प्रति बेहद अपमानजनक है। यह भारत की नारी शक्ति का अपमान है। जनता इसके लिए आप और अरविंद केजरीवाल को माफ नहीं करेगी… “