हमारे देश में लोग अपनी शादी में जाने के लिए परंपरागत साधन कार, हाथी, घोड़ा, घोड़ागाड़ी का इस्तेमाल करते आए हैं। लेकिन अब बारात ले जाने का एक नया चलन भी दिखाई देने लगा है। बुलडोजर से बारात ले जाने का चलन। मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले का है। इस बारात को देखने वालों की भीड़ लगी थी। वैसे भी उत्तर प्रदेश और बुलडोजर का पिछले कुछ सालों से कुछ ज्यादा ही गहरा नाता बन गया है। बहराइच के रिसिया ब्लॉक में लक्ष्मणपुर गांव की रहने वाली सलीम के यहां ये बारात आई थी।

सलीम की बेटी के निकाह में बारात बुलडोजर से आएगी ये तो किसी ने सोचा भी नहीं था। जब इस बारात में दुल्हा ही बुलडोजर पर बैठकर आया तो पूरे गांववालों में उत्सुकता बढ़ गई और वो सब बुलडोजर पर बैठे दूल्हे को देखने के लिए पहुंच गए। सलीम की बेटी रूबीना से निकाह करने के लिए बहराइच जिले के ही श्रावस्ती से आई थी। बादशाह जो कि इस बारात के दूल्हे थे निकाह से पहले उन्हें बुलडोजर बिठाकर चौराहे पर घुमाया गया।

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। @Alamprz नाम का एक यूजर लिखता है, इसकी शादी ज्यादा दिन तक नही चलेगी टूट जाएगी …. बुलडोज़र से बारात ले जाओगे बाबा मुनि और यति नरसिंगानंद जैसे लोगों से निकाह पढ़वाओगे … तो शादी के साथ साथ वसीम रिज़वी उर्फ त्यागी भी बना दिये जाओगे।

@LuckyPandeyGi नामका एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है, शादियां भव्य होतीं जा रहीं हैं और रिश्ते जर्जर…

एक नहीं 6 बुलडोजर से आई थी बारात
जब गांव वालों ने सुना कि दुल्हा बुलडोजर पर बैठकर शादी करने आया है तो सब देखने पहुंच गए। वहां पहुंचते ही सबकी हैरानी तब दोगुनी हो जब बारात में एक नहीं बल्कि 6-6 बुल्डोजर दिखाई दिए। दरअसल दूल्हे के अलावा बाराती भी बुलडोजर से ही आए थे। जब इसके बारे में बादशाह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लोग हाथी, घोड़ा और गाड़ियों से तो बारात ले ही जाते हैं मैंने कुछ अलग करने की ठानी और बुलडोजर से बारात ले आया।

लगे बुलडोजर बाबा की जय के नारे
जब बादशाह अपने निकाह के लिए अपनी ससुराल पहुंचे तब घरातियों (लड़की पक्ष वालों) ने उन्हें बुलडोजर पर बैठाकर घुमाया और इस दौरान लोगों ने उत्साहित हो कर बुलडोजर बाबा की जय के नारे भी लगाए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में उपद्रवियों की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलवाए है। इसके अलावा यूपी विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी सीएम योगी को बुलडोजर बाबा कहकर संबोधित किया था। सीएम योगी की बुलडोजरनीति के चलते माफियाओं में दहशत का माहौल है।