कानपुर देहात में एक युवक ने अपनी शादी और हनीमून के लिए ऐसे कारनामे को अंजाम दिया कि लोग हैरत में आ गए हैं। बताया जा रहा है कि युवक के पास शादी और हनीमून के लिए पैसे नहीं थे। ऐसे में उसने 7 साल के बच्चे को किडनैप कर लिया। साथ ही, उसे डेढ़ लाख रुपए में बेच भी दिया। युवक की शादी 28 मई को होनी थी। इस दौरान पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया और मंडप से ही दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया।
12 मई को लापता हो गया था बच्चा: बरौर थाना क्षेत्र स्थित डूडियामऊ गांव में रहने वाले राजू सविता खेती करते हैं। परिवार में पत्नी संगीता के अलावा 2 बेटे अभिषेक (9) और विवेक (7) हैं। 12 मई को अचानक विवेक लापता हो गया। उस वक्त वह गांव में बच्चों के साथ खेल रहा था, जिसके बाद उसका कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने बच्चे को तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसके बाद 13 मई को बरौर थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी गई।
शक के आधार पर धरा गया आरोपी: परिजनों ने शक जताया कि गांव में ही रहने वाले प्रियांशु मिश्रा ने उनके बेटे का अपहरण किया है। उनका दावा था कि गांव के बच्चों ने विवेक को प्रियांशु के साथ उसकी बाइक पर जाते देखा था। परिजनों का आरोप है कि शिकायत देने के बाद भी बरौर पुलिस कई हफ्ते तक मामले को नजरंदाज करती रही। ऐसे में ग्रामीणों ने एसपी ऑफिस में हंगामा किया तो पुलिस ने प्रियांशु का मोबाइल सर्विलांस पर लगा दिया, जिसके बाद मामले का खुलासा हो गया।
Bihar News Today, 30 May 2019: बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म: कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने प्रियांशु को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बच्चे को दिल्ली से बरामद कर लिया। साथ ही, प्रियांशु के फूफा राजू तिवारी को भी गिरफ्तार कर लिया।
इस वजह से अंजाम दी वारदात: पूछताछ में प्रियांशु ने बताया कि 19 मई को उसका तिलक हुआ और 28 मई को उसकी शादी थी। उसने शादी के बाद हनीमून पर जाने का प्लान बनाया था, लेकिन वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। उधर, प्रियांशु के फूफा राजू तिवारी को शादी के करीब 17 साल बाद भी बच्चा नहीं हुआ था। ऐसे में प्रियांशु ने अपने फूफा से बात की और कहा कि मैं आपको एक बच्चा दूंगा, जिसके एवज में आपको डेढ़ लाख रुपए देने होंगे। प्रियांशु के फूफा इस बात पर राजी हो गए।