गौर सिटी व इटैड़ा गोलचक्कर के पास पैदल यात्री पुल (फुटओवर ब्रिज) बनाने को मंजूरी मिल गई है। एसीइओ ने 60 मीटर मार्ग पर तिगड़ी गोलचक्कर से पहले यू-टर्न बनाने को भी मंजूरी दे दी है। इससे गौड़ सिटी-दो की तरफ से आना-जाना आसान हो जाएगा। वाहन चालकों को तिगड़ी गोलचक्कर से घूमकर नहीं आना पड़ेगा, जिससे तिगड़ी गोलचक्कर पर भी यातायात जाम की समस्या कम हो जाएगी।

साथ ही सर्विस मार्ग को चौड़ा करने के निर्देश दिए गए हैं। एसीईओ ने मंगलवार को 60 मीटर से 130 मीटर मार्ग को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन 80 मीटर मार्ग का भी जायजा लिया। गौड़ चौक पर बन रहे अंडरपास कार्य की प्रगति को भी देखा।

मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दे रहा प्राधिकरण

प्राधिकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मूलभूत सुविधाओं के लिए जल, सीवर, मार्ग संपर्क व्यवस्था और हरियाली से जुड़ी कई परियोजनाओं पर कार्य करवा रहा है। इन परियोजनाओं की एसीईओ स्तर से नियमित निगरानी भी की जा रही है। एसीईओ ने सेक्टर एक स्थित एमपीएस से ईकोटेक-3 स्थित 20 एमएलडी एसटीपी को जोड़ने के लिए निर्माणाधीन सीवर लाइन को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस लाइन का कार्य पूरा हो जाने पर सेक्टर एक के आसपास के सीवर को ईकोटेक-3 स्थित एसटीपी से शोधित किया जा सकेगा।

अभ्यर्थियों के घाव पर मरहम, पेपर लीक के बीच नियुक्ति पत्र बांट कर बेरोजगारों के आंसू पोंछने की कोशिश

इस शोधित पानी को सिंचाई और निर्माण कार्य में लिया जाएगा। एसीईओ ने ऐस सिटी के सामने निर्माणाधीन 80 मीटर मार्ग का भी जायजा लिया। साथ ही सेक्टर एक में बिसरख को 60 मीटर मार्ग से जोड़ने के लिए 24 मीटर सड़क के निर्माण को भी अनुमति दे दी है।

सीवर से जुड़ी शिकायतों के लिए सहायता नंबर जारी

प्राधिकरण ने सीवर से जुड़ी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण के लिए सहायता नंबर जारी किया है। निवासी, 9211825118 पर फोन कर सेक्टरों और गांवों में सीवर से जुड़ी शिकायत को दर्ज करा सकते हैं। काल सेंटर कर्मी इस शिकायत को दर्ज कर सीवर विभाग को भेजेगा, जो शिकायत का जल्द समाधान कराएगा। इसकी नियमित निगरानी सीवर विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक स्तर से होगी।