यूपी के गोरखपुर में चाकू की नोक पर युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है युवती के साथ इससे पहले भी दुष्कर्म हुआ था। जिसका वीडियो आरोपी ने बना लिया था। इसी वीडियो को दिखाकर युवती को ब्लैकमेल किया गया था। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई में पुलिस जांच में जुट गई है।
गोरखपुर के गगहा इलाके का मामला है। जानकारी के अनुसार युवती नौसड़ में किराए पर कमरा लेकर रहती है और काम करती है। युवती का आरोप है कि बीते 11 अगस्त की रात को प्राइवेट बस कंडक्टर अरुण कुमार शराब पीकर अचानक उसके घर में घुस गया और युवती के गले पर चाकू लगाकर उसके साथ रेप किया। चाकू के डर से युवती आरोपी का विरोध भी नहीं कर पाई। इसके पहले भी अरुण ने अपने दोस्तों के साथ बीते साल 23 नवंबर को एक होटल में दुष्कर्म किया। उसी दौरान आरोपी ने युवती का एक अश्लील वीडियो भी बनाया। उसी वीडियो को दिखाकर आरोपी युवती को ब्लैकमेल करता था।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
वहीं ये भी कहा जा रहा है कि युवती ने पिछले साल भी पुलिस से इस मामले को लेकर शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था। गगहा थाना के एसओ महेंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी अरुण कुमार और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बीते दिनों रेप की हुईं कई घटनाएं
बीते दिनों से देश भर में रेप की कई घटनाएं सामने आई हैं जिसको लेकर हर कोई आक्रोशित है। चाहे कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप-हत्या मामला हो या फिर महाराष्ट्र के बदलापुर में दो नाबालिग छात्राओं के साथ रेप की घटना सामने आई थी। जबकि बिहार के मुजफ्फरपुर में नाबालिग दलित लड़की के साथ ही रेप की दिल दहला देने वाली घटना हुई थी।