दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाने वाले 410 पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स को दिल्ली सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने अगले 1 साल के लिए इन सभी शिक्षकों को विस्तार देने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से प्रस्ताव को दी गई मंजूरी के बाद अभी यह सभी वोकेशनल टीचर्स अगले फरवरी-मार्च 2026 तक स्कूलों में कार्यरत रहेंगे और इन सबको मिलने वाले मानदेयके लिए 36 करोड़ रुपये की राशि को भी मंजूरी दी गई है।
इस फैसले से जहां दिल्ली के सरकारी स्कूलों में व्यवसायिक शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी। दूसरी तरफ इन टीचर्स की नौकरी पर लटकी तलवार भी हट गई है।
सभी 410 क्वालिफाइड टीचर
दिल्ली के शिक्षा विभाग की ओर से इन सभी 410 पार्ट टाइम वोकेशनल ट्रेन टीचर्स को एक्सटेंशन देने का प्रस्ताव किया गया था। यह सभी 410 क्वालिफाइड टीचर हैं। इसके अलावा 9 नॉन क्वालिफाइड टीचर्स भी हैं, इनको भी 1 अप्रैल 2025 से 1 मार्च 2026 तक सेवा विस्तार दिया गया है।
LG ने 2 पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स की अपॉइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट को विस्तार देने की मंजूरी दी है। यह दोनों हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म वोकेशनल स्ट्रीम के तहत नियुक्त किए गए थे। इनको 1 मार्च 2025 से 28 फरवरी 2026 तक सेवा विस्तार दिया गया है़। इन सभी टीचर्स को नेशनल्स स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के अंतर्गत वोकेशनल सब्जेक्ट पढ़ाने के लिए लगाया गया था।
CBSE में वोकेशनल स्ट्रीम शुरू करने के दौरान इन सभी को रिप्लेस किया गया था। यह सभी 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को स्किल बेस्ड एजुकेशन देने का काम करते हैं। इन सभी शिक्षकों की कुल संख्या 505 हैं। इनमें से 410 वह पार्ट टाइम वोकेशनल टीचर्स शामिल हैं जिनको अब मंजूरी दी गई है जबकि 95 अस्थाई पदों के एवज में भी कार्यरत हैं, जिनको हर साल वित्त विभाग रिन्यु करने का काम करता है।
बता दें कि रविवार को अस्पतालों में कार्यरत 1400 से ज्यादा नर्सिंग अधिकारियों को भी दिल्ली सरकार ने स्थाई तौर पर नियुक्ति पत्र वितरित किए थे और अब शिक्षा विभाग में कार्यरत संविदा स्तर पर कार्यरत वोकेशनल टीचर्स को भी दिल्ली सरकार ने बड़ी राहत देने का काम किया है।
गुजरात की तर्ज पर दिल्ली की ‘मुनक नहर’ पर लगेंगी सोलर लाइट, मंत्री प्रवेश वर्मा ने दिए आदेश