Agra Viral Video: लखनऊ के बाद अब ताजनगरी आगरा में रक्षाबंधन से एक दिन पहले शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दो बाइक पर सवार कुछ दबंगों ने युवती का कई किलोमीटर तक पीछा किया और उसके साथ छेड़छाड़ की। बाइक सवार कुछ युवकों ने कई किलोमीटर तक लड़की का पीछा किया और गंदे कमेंट किए। फिर बाद में उसकी स्कूटी को टक्कर मारकर गिरा दिया। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी की वजह से युवती की जान बच सकी।

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में युमना किनारे रोड पर दो बाइक सवार कुछ दबंग, स्कूटी सवार युवती का पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक बार-बार अपने पैर से युवती की स्कूटी को धक्का देने का प्रयास कर रहा है। ताजगंज से बेलनगंज तक उसके साथ छेड़खानी करते रहे और गंदे-गंदे अश्लील इशारे किए। कुछ ही दूरी पर चलने के बाद बाइक सवार ने युवती की स्कूटी को टक्कर मार दी। इसकी वजह से युवती सड़क पर ही गिर गई। इसके बाद एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी वहां पर पहुंचा और युवती को बचाया।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी से भिड़े दबंग

ट्रैफिक पुलिस वाले राजीव ने जब दबंगों को समझाने की कोशिश की तो वह राजीव कुमार से ही भिड़ गए। राजीव कुमार ने तुरंत ही थाने में तैनात इंचार्ज को फोन घुमाया और इस पूरे मामले की जानकारी दी। फिर कुछ ही देर बाद थाने के पुलिसकर्मी युवकों के पीछे लग गए और घेराबंदी कर दो दबंगों को अरेस्ट कर लिया। आरोपियों की पहचान युसुफ और फिरोज के रूप में हुई है।

UP News: ‘अभी उतारता हूं पार्टी का भूत’, चौकी इंचार्ज की शर्मनाक हरकत, थर्ड डिग्री में BJP कार्यकर्ता को चटवाया थूक

आगरा में हो रही थी बारिश

बता दें कि रविवार की रात को आगरा में तेज बारिश हो रही थी। स्कूटी पर भीगते हुए युवती अपने घर बेलनगंज जा रही थी। आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने इस मामले में एक बयान भी जारी किया है। उनकी तरफ से कहा गया है कि स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से बायीं तरफ की बाइक वाले युवक, युवती की स्कूटी में पांव से धक्का लगाकर मदद कर रहे थे, जो कि युवती के जानकार हैं। दायीं तरफ सवार दो युवक कमेंट कर रहे थे। इनको छत्ता पुलिस टीम के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए रात में ही अरेस्ट कर लिया गया।