Giriraj Singh Rafale Pakistan: मंगलवार को दशहरा के मौके पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान की डिलवरी ली। इस दौरान उन्होंने विधि विधान से इसकी पूजा अर्चना की। इसके बाद बीजेपी (BJP) के फायर ब्रांड नेता और मोदी सरकार में मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है। उन्होंने विजयादशमी पर ट्वीट कर कहा कि राफेल (Rafael) पर ओम (ॐ) लिखने के साथ ही वह भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया है। अब पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इससे पहला गोला कब खाएगा?

भारत को मिला राफेल: बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मंगलवार को फ्रांस ने पहले राफेल लड़ाकू विमान को आधिकारिक तौर पर सौंपा था। इसके बाद विजयदशमी के मौके पर राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन किया और जेट पर पर ‘ओम’ का तिलक लगाकर नारियल चढ़ाया। उन्होंने रक्षा सूत्र बांधकर पहियों के नीचे नींबू भी रखा था। इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा- “आज राफेल पर ॐ लिखाने के साथ ही वह भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल हो गया, अब पाकिस्तान पर निर्भर करता है कि वह इससे पहला गोला कब खाएगा?”
National Hindi News, 9 October 2019 Top Headlines Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

यहां हो सकती है तैनाती: लड़ाकू विमान राफेल की पंजाब के अंबाला एयरफोर्स स्‍टेशन पर तैनाती हो सकती है, जहां से यह पाकिस्‍तान की हर हरकत पर नजर रख सकेगा। बताया जा रहा है कि अंबाला एयरफोर्स में राफेल के लिए खास प्रबंध किए गए है।

राजनाथ का ट्वीट: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट में लिखा कि हम किसी भी दूसरे देश को धमकाने के लिए हथियार नहीं खरीदते हैं बल्कि हम अपनी क्षमताओं को बढ़ाने एवं आत्म रक्षा के लिए इन्हें खरीदते हैं।