बांग्लादेश में हो रहे खून-खराबे के लेकर भारत में भी लोगों के बीच गुस्सा देखने को मिल रहा है। इसी बीच यूपी के गाजियाबाद में एक कुछ लोगों ने सड़क किनारे झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों को बांग्लादेशी समझ कर उनको मारा-पिटा गया। जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के प्रमुख भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी समेत एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जानकारी के अनुसार झुग्गी में रह रहे लोग यूपी के ही शाहजहांपुर के रहने वाले हैं।
हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी पर आरोप है कि वो अपने 20 समर्थकों के साथ शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र में इलाके में पहुंचे। जहां उन लोगों ने झुग्गी झोपड़ियों में रह कर गुजर बसर करने वाले लोगों को मारा पीटा। इतना ही नहीं उन सभी लोगों की झुग्गी झोपड़ियों को भी तोड़ दिया गया।
आयुक्त अजय मिश्रा ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बांग्लादेशी नहीं बल्कि अपने ही राज्य यूपी के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं। जिसको देखते हुए पुलिस आरोप हिंदू रक्षा दल के प्रमुख पिंकी चौधरी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 191(2) दंगा, 115(2) चोट पहुंचाना या मारपीट करना, 117(4), 299 (जानबूझकर किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाना), के साथ ही 324 और 354 की धारा लगाई गई है। इतना ही नहीं गाजियाबाद पुलिस रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) लगाने की तैयारी कर रही है।
पीएम मोदी ने मोहम्मद यूनुस को लिखा पत्र
बांग्लादेश में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच खून खराबा भी होने लगा है। बताया जा रहा है कि अभी तक बांग्लादेश में करीब 300 से ज्यादा लोगों की हत्या हो चुकी हैं। वहीं इस खून खराबे में वहां रह रहे अल्पसंख्यकों (हिंदू, ईसाई, बौद्ध, जैन, सिख) पर भी हमले हो रहे हैं। अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस को पत्र लिखकर इसे जल्दी ही समाप्त करने का निवेदन किया है।