Ghaziabad Aurangzeb News: गाजियाबाद स्टेशन पर औरंगजेब को लेकर बवाल हुआ है। पोस्टर वाली दीवार पर कुछ लोगों ने कालिख पोत दी है, जमकर बवाल काटा जा रहा है। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जहां पर कुछ लोग औरंगजेब के पोस्टर पर कालिख पोत रहे हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हिंदू रक्षा दल नाम से संगठन ने एक विरोध प्रदर्शन किया था, उसी दौरान रेलवे स्टेशन पर जब औरंगजेब की पेटिंग दिखी, उसे तुरंत कालिख से पोत दिया।
गाजियाबाद में क्या हुआ?
मीडिया से बात करते हुए हिंदू संगठन का दो टूक कहना है कि मुस्लिम आक्रांता की पेंटिंग सरकारी इमारत पर कैसे लग सकती है। इसकी इजाजत कभी नहीं दी जाएगी। इसी बात को लेकर सारा विवाद शुरू हुआ और कालिख पोतने तक बात आ गई। वैसे गाजियाबाद से पहले कई दूसरे शहरों में भी औरंगजेब को लेकर ऐसे ही बवाल देखने को मिला है, जमकर हिंसा तक हुई है। नागपुर में तो पुलिस तक पर पथराव हो गया था।
कैसे छावा ने औरंगजेब के ‘जिन्न’ को जिंदा किया
औरंगजेब पर कैसे शुरू हुआ विवाद?
अब जानकारी के लिए बता दें कि औरंगजेब को लेकर अब जो बवाल चल रहा है, उसकी जड़ में एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा है जो इस साल फरवरी में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई ही, उसने एक विवाद को भी जन्म दे दिया। असल में फिल्म में दिखाया गया था कि औरंगजेब ने किस तरीके से सांभाजी महाराज को प्रताड़ना दी थी, किस तरह से साजिश के तहत उन्हें मारा गया। फिल्म देखने के बाद कई हिंदू संगठनों ने मांग की कि औरंगजेब के मकबरे को नागपुर से हटा देना चाहिए। बाद में बयानबाजी भी इसी मुद्दे पर शुरू हो गई।
औरंगजेब के अलावा एक और था सनकी मुगल बादशाह
राजधानी दिल्ली में तो बीजेपी ने कई सड़कों का नाम बदलने की मांग कर दी, कुछ नेताओं ने अपने आवास पर औरंगजेब रोड लिखने से ही मना कर दिया।