उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने ऐसा किया है जो चर्चा का केंद्र बना हुआ है। शहर के एमएमएच कॉलेज में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र के स्मार्टफोन छीने जाने पर पुलिस ने गुमशुदगी का केस दर्ज किया है। इसको लेकर छात्र ने गाजियाबाद के जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की है। शिकायत में छात्र ने कहा है कि उसका मोबाइल छीना गया है।

बीते बुधवार को गाजियाबाद में सीएम योगी का कार्यक्रम था। जिसमें LLM की पढ़ाई कर रहे दिव्यांग छात्र मनोज कुमार भी गया हुआ था। दरअसल योगी के कार्यक्रम में पढ़ने वाले छात्रों को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम था। जहां स्मार्टफोन तो अधिकारियों द्वारा मनोज को मिला लेकिन कार्यक्रम में भीड़ ज्यादा हो गई जिसके फायदा उठाकर किसी ने मनोज का नया स्मार्टफोन छीन लिया। जिसके बाद अगले दिन मनोज गुरुवार को सुबह कोतवाली में जाकर इस मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस बोली-मोबाइल गिर गया

अमर उजाला अखबार के अनुसार मनोज की शिकायत के बाद उसे डीसीपी के सामने पेश किया गया। जहां पर डीसीपी ने मनोज से कहा कि उसके मोबाइल छीनने की बात गलत हैं। मनोज का मोबाइल कहीं गिर गया है।

डीसीपी के सामने बयान दर्ज कराने के बाद मनोज जिलाधिकारी से शिकायत की। मनोज ने बताया कि उसने पुलिस को मोबाइल मोबाइल छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन वहां मौजूद सिपाही ने उसके मोबाइल छीनने की जगह गिरने की बात लिखने को कहा। वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी का कहना है कि छात्र द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार मुकदमा हुआ है। उसका मोबाइल छीना नहीं गया है बल्कि कहीं गिर गया है।

सुबह से शाम तक पुलिस के रंग अलग-अलग

गुरुवार सुबह जहां पुलिस के अधिकारी इस मामले को फर्जी बता रहे थे। वहीं शाम होते-होते ये माना कि छात्र से मोबाइल छीना नहीं गया है बल्कि कई गिर गया है। डीसीपी राजेश सिंह ने कहा छात्र का मोबाइल कहीं गिर गया है। छीना नहीं गया है।