उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र स्थित डासना देवी मंदिर के पास तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हालांकि पुलिस ने लाठीचार्ज करके हालात को काबू कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने डासना देवी मंदिर के मुख्य महंत यति नरसिंहानंद के समर्थकों के हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस और समर्थकों के बीच तीखी नोंकझक शुरू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए लाठी चार्ज किया।
बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मंदिर जाने से रोका गया
बड़ी खबर यह भी है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया है। उनको भी डासना देवी मंदिर जाने से रोका गया है। कुछ दिनों से डासना देवी मंदिर और यति नरसिंहानंद सुर्खियों में बने हुए हैं। उन्होंने पैगंबर को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद मुस्लिम संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
आज होनी थी पंचायत
मंदिर पर हिंदू पंचायत की घोषणा भी की गई थी, जिसमें कई गांवों के प्रधान और हिंदू संगठनों के लोग मंदिर परिसर में इकट्ठा होने वाले थे। पुलिस ने इसी को देखते हुए भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की थी। आज कई गांवों के प्रधान और साधु संत पंचायत में हिस्सा लेने के लिए मंदिर पहुंच रहे थे।
पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद की टिप्पणी से बवाल, असदुद्दीन ओवैसी बोले- उनकी जमानत रद्द…
नंदकिशोर गुर्जर ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि गाजियाबाद में डासना क्षेत्र में कई गांवों के प्रधान और आसपास के हिंदू संगठन मिलकर पंचायत करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि पंचायत में लाखों की संख्या में लोग शामिल हो सकते हैं। वहीं पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए लोगों को मंदिर जाने से रोका है। जब पुलिस ने लोगों को मंदिर जाने से रोका तो सभी ने नेशनल हाईवे 9 पर बैठकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी मंदिर जाने से रोके जाने पर धरने पर बैठ गए।
कुछ दिन पहले गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में यति नरसिंहानंद ने मेघनाद, कुंभकर्ण की तारीफ की थी। उन्होंने रावण को लेकर कहा था कि उसने कोई गलती नहीं की, रावण ने छोटा सा अपराध किया और आज लाखों साल हो गए और हम रावण का पुतला जला रहे हैं। यति नरसिंहानंद ने लोगों से मेघनाद, कुंभकर्ण और रावण का पुतला ना जलाने की अपील की। उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।