Ghaziabad News: पेश से एक मैकेनिकल इंजीनियर ने अपनी शादी के 8 साल बाद महिलाओं की तरह कपड़े पहनने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं वह होठों पर लिपिस्टिक भी लगाने लगा। पत्नी के लाख मना करने के बावजूद भी वह नहीं माना। उसने आधार कार्ड में भी नाम बदलवा लिया है। पत्नी ने इन सबसे तंग आकर पति से तलाक मांगा है। फैमिली कोर्ट में तलाख की अर्जी दाखिल की है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, महिला के वकील ने बताया कि दोनों लोगों की शादी साल 2013 में हुई थी। इंजीनियर एक एमएनसी कंपनी में काम करता है। शादी के करीब चार साल के बाद 2017 में एक बेटा हुआ। साल 2021 तक दोनों की शादीशुदा जिंदगी एकदम ठीक तरह से चल रही थी। साल 2021 में कंपनी के काम की वजह से इंजीनियर को बेंगलुरु जाना पड़ा। जैसे ही वह वहां से वापस आया तो उसका बर्ताव पूरी तरह से बदल गया। उसने अपनी पत्नी की साड़ी पहनना शुरू कर दिया।

महिला ने पहले समझा मजाक

महिला ने पहले तो समझा कि उसका पति मजाक कर रहा है लेकिन वह रोजाना ही साड़ी पहनने लग गया। जब उससे साड़ी पहनने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि वह हर रोज साड़ी पहनेगा क्योंकि उसे महिला बनना है। महिला ने अपने पति को भरसक समझाने की कोशिश की लेकिन वह उसकी बात मानने को तैयार ही नहीं था। उसने महिला बनने के लिए अपना इलाज भी करवाना शुरू कर दिया। इंजीनियर ने पत्नी को 18 लाख रुपये भी दे दिए हैं और अपनी पोस्टिंग भी बेंगलुरू में करा ली है। महिला ने अपना घर चलाने के लिए एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी शुरू कर दी। गुजारे के लिए निजी कंपनी में नौकरी शुरू कर दी है। दोनों वर्ष 2021 से ही अलग रह रहे हैं।

50 साल के ‘फूफा’ पर शादी का प्रेशर बना रही थी 25 साल की भतीजी

आधार कार्ड में भी बदलवाया नाम

इंजीनियर ने आधार कार्ड में अपना नाम भी बदलवा लिया है। इंजीनियर ने कहा कि वह महिला बनने के लिए दवाई भी ले रहा है। जल्द ही वह सर्जरी भी करवा लेगा। इतना ही नहीं उसने अपने परिवार से यह भी कह दिया कि उसे पुरुष नहीं बल्कि महिला समझा जाए। उसकी पत्नी के लाख समझाने के बाद भी जब कोई नतीजा नहीं निकला तो महिला तलाक के रास्ते पर चल पड़ी। दोनों ने कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी है। गाजियाबाद वाला राजू आखिरकार हो गया गिरफ्तार पढ़ें पूरी रिपोर्ट…