Ghaziabad News: बीते रविवार की रात एक हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने के लिए गाजियाबाद के नाहल गांव पहुंची नोएडा पुलिस टीम पर हुए हमले में कॉन्टेबल सौरभ कुमार की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही पुलिस हमलावर उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। अब तक करीब 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है, और गोलीबारी की घटना के लिए 42 लोगों को एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कार्रवाई के बीच नाहल गांव सूनसान हो गया है, जहां से करीब 400 परिवार पलायन कर चुके हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की टीम जब गांव पहुंची तो गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा नजर आया और घरों पर ताले लटके दिखे। दर्जनों घर वीरान नजर आ रहे थे। इस खामोशी के बीच हर थोड़ी देर में गांव की गलियों में पुलिस गश्त कर रही थी। गांव में केवल दो मेडिकल शॉप्स ही खुली दिखी।
प्रधान बोले- गांव में 95 प्रतिशत मुस्लिम
एक मेडिकल शॉप के मालिक ने आरोप लगाया कि करीब 400 परिवार अपने घर छोड़कर चले गए हैं। वे जिसे चाहते हैं उसे गिरफ़्तार कर रहे हैं। बहुत से लोग अपने रिश्तेदारों के घर चले गए हैं। ग्राम प्रधान तसव्वर अली ने कहा कि नाहल में करीब 10,000 लोग रहते हैं। उनमें से 95% मुसलमान हैं और बाकी अनुसूचित जाति के हैं। मुझे नहीं पता कि क्या करना है, मैंने इस बारे में जिला मजिस्ट्रेट से बात की है, मैं कोई रास्ता निकालने की कोशिश कर रहा हूं।
‘पुलिसवाले गिरफ्तार कर रहे, पकड़कर मार डालो’, नोएडा पुलिस ने बताया गाजियाबाद में उन्हें कैसे घेरा
गांव वालों ने लगाए पुलिस पर आरोप
प्रधान ने कहा है कि लोग डरे हुए हैं वे जा रहे हैं, हमें नहीं पता कि किसे गिरफ़्तार किया जा सकता है। 65 वर्षीय बाबू खान ने बताया कि जब वो सो रहे थे, तो करीब 35 पुलिसकर्मी उनके घर में घुस गए। खिड़कियों के शीशे टूट गए और लोहे का गेट क्षतिग्रस्त हो गया। बाबू खान का बायां पैर में लकवाग्रस्त है।
उन्होंने ने कहा कि मैं कल रात छत पर सो रहा था, तभी मेरी दोनों बहुएँ दौड़कर मेरे पास आईं। मैं सीढ़ियों से धीरे-धीरे नीचे उतर रहा था, तभी मैंने उन्हें देखा। मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है। उन्होंने मुझसे कहा कि हम मेरी बुढ़ापे का सम्मान कर रहे हैं और मुझे धक्का देकर एक तरफ कर दिया और चुप रहने को कहा।
भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच पुलिस स्टेशन का गिरा छत, सो रहे सब-इंस्पेक्टर की मौत
पुलिस ने लोगों के आरोपों पर क्या कहा?
उसकी पत्नी ने कहा कि हम चाहते हैं कि असली आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, लेकिन उन्हें निर्दोष लोगों के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए। मंगलवार को पुलिस द्वारा कथित तौर पर गिरफ्तार किये गये लोगों में नोएडा स्थित इंटीरियर डिजाइनर 28 वर्षीय मोहम्मद जुबैर भी शामिल है।
बाबू खान की पत्नी ने कहा कि मैंने अपनी छत पर कदमों की आवाज़ सुनी। पुलिस छत से हमारे घर आई थी और फिर वे मेरे बेडरूम में घुस गए। मेरे पति मेरे बगल में सो रहे थे। उन्होंने उन्हें जगाया और उन्हें अपने कपड़े वापस पहनने को कहा और उन्हें अपने साथ ले गए। संपर्क करने पर मसूरी पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर अजय कुमार ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। लोग जो चाहें कह सकते हैं।
‘पुंछ के पीड़ितों को मिले राहत पैकेज…’, राहुल गांधी ने लिखी PM मोदी को चिट्ठी
कुख्यात को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की टीम पर हमला, कांस्टेबल की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल