Ghaziabad News: आम तौर पर कोर्ट रूम में जजों का सम्मान सबसे अधिक होता है लेकिन गाजियाबाद के एक कोर्ट में वकीलों का ही जज के साथ विवाद हो गया। यह टकराव इतना ज्यादा बढ़ गया कि जज को कोर्ट रूम से सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस को वकीलों पर लाठियां तक चलानी पड़ीं। पुलिस के इस लाठीचार्ज से कोर्ट रूम में मौजूद कई वकीलों को चोट भी आई।

दरअसल, गाजियाबाद में वकील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी से जुड़े एक मामले में कुछ वकील जिला जज के पास पहुंचे थे। सुनवाई के दौरान वकीलों ने जिला जज से बदसलूकी की, जिसके चलते जज ने कोर्ट परिसर में ही पुलिस बुला ली।

आज की बड़ी खबरें

पुलिस के लाठीचार्ज में घायल कई वकील

जज के बुलाने पर पहुंची पुलिस ने कोर्ट रूम में मौजूद वकीलों पर कोर्ट रूम में ही लाठियां चला दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें पुलिसकर्मी कोर्ट रूम में वकीलों पर लाठियां चलाते नजर आ रहे हैं।

गैंगरेप के बाद दूसरी मंजिल से लड़की को फेंका

पुलिस के लाठीचार्ज से वकील काफी गुस्से में हैं। दूसरी ओर जिला जजों ने भी कोर्ट रूम का बहिष्कार कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बार एसोसिएशन ने वकीलों की बैठक बुलाई है, जिसमें वकील आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

अब खबरें ये भी हैं कि पुलिस की लाठीचार्ज वाली कार्रवाई से नाराज वकीलों ने कचहरी की पुलिस चौकी में ही तोड़फोड़ करके आग लगी दी और कोर्ट रूम के बाहर धरने पर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। तनाव के चलते पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है।