UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि उन्हें “सिर तन से जुदा” की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने कहा कि हिंदू संगठनों का समर्थन करने पर डॉक्टर का सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा, ऐसे में ना तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ कर पाएंगे और ना ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ। डॉक्टर का कहना है कि यह फोन उन्हें एक विदेशी नंबर से आया था।
यह मामला सिहानी गेट थाना क्षेत्र का है, जहां लोहिया नगर इलाके में डॉ अरविंद वत्स अपना निजी क्लीनिक चलाते हैं। डॉक्टर ने बताया कि उनके पास अमेरिका के एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल पर बात कर रहे शख्स ने उनसे कहा कि हिंदू संगठनों का समर्थन करना बंद कर दो, वरना उनका हाल भी बाकी लोगों की तरह ही होगा। जिस तरह कन्हैया लाल और डॉ उमेश को मारा गया था, वैसे ही गुस्ताख-ए-रसूल की सजा के तौर पर डॉक्टर का भी सिर तन से जुदा कर दिया जाएगा।
धमकी देने वाले शख्स ने यह भी कहा कि उसके लोग चप्पे-चप्पे में मौजूद हैं और डॉक्टर की हर मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। इस धमकी के बाद डॉक्टर ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई है और कानूनी कार्रवाई की बात भी की जा रही है।
1 सितंबर को आई थी व्हॉट्सएप कॉल
डॉक्टर ने बताया, “1 सितंबर की रात को मेरे पास व्हाट्सएप कॉल आई थी, उस वक्त मैंने कॉल नहीं उठाई और अगले दिन 2 सितंबर को वापस कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई और उधर, से कॉल बैक आई। फोन पर बात कर रहे शख्स ने उनसे कहा कि गुस्ताख-ए-रसूल की एक ही सजा, सिर तन से जुदा।”
अनेकों हिंदू संगठनों से जुड़े हैं डॉक्टर अरविंद वत्स
धमकी देने वाले ने फोन पर यति नरसिंहानंद का भी जिक्र किया। डॉक्टर ने बताया कि वह हिंदू स्वाभिमान के उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रभारी हैं। इस संगठन के संस्थापक महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद महाराज हैं। डॉक्टर ने कहा, “मैं एक चिकित्सक हूं और पिछले 24 साल से चिकित्सालय चला रहा हूं। मैं 10 से और 5 से 9 बजे तक डॉक्टरी करता हूं। इसके अलावा, समाज के उत्थान के लिए जो भी संस्था है, चाहे वो रोटरी क्लब हो या ब्लड बैंक है या सिख समुदाय के संगठन हैं, महाराजा सूरजमल स्मृति संस्थान है, इसके अलावा, अखिल भारतीय युवा ब्राह्मण महासभा है का राष्ट्रीय सचिव हूं। अनेकों संस्थाों से मैं जुड़ा हुआ हूं।”