Ghaziabad Crime: गाजियाबाद के गोविंदपुरम में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक बहू ने अपने ही ससुर की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने ऐसा नाटक रचा कि किसी को शक तक नहीं हुआ। पुलिस जांच में जो खुलासे हुए, वे हैरान करने वाले हैं। शुक्रवार की रात करीब 9 बजे, 25 वर्षीय आरती सिंह ने अपने 63 वर्षीय ससुर पाती सिंह की हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसने पहले से इस वारदात की योजना बना रखी थी। जैसे ही मौका मिला, उसने क्रिकेट बैट से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हत्या के बाद उसने तुरंत खून के निशान साफ किए, खुद को सामान्य दिखाने के लिए नहाई और फिर बच्चों के साथ बैठकर खाना खाया, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

कहा- गलत नजर रखता था, सिर और चेहरे पर किए कई वार

आरती ने बताया कि जब वह घर में पोंछा लगा रही थी, तभी ससुर ने उस पर गलत नजर डाली और उसे पकड़ने की कोशिश की। इससे गुस्साई आरती ने अपने बेटे का क्रिकेट बैट उठाया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। पाती सिंह लहूलुहान होकर भागने लगे, लेकिन आरती ने उनकी शर्ट पकड़कर उन्हें नीचे गिरा दिया और घसीटते हुए कमरे में ले गई। वहां उसने लगातार सिर और चेहरे पर वार किए, जब तक कि उनकी मौत नहीं हो गई।

हत्या के बाद कपड़े उतारकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हत्या के बाद आरती ने एक और चाल चली। उसने ससुर के सभी कपड़े उतार दिए, ताकि लगे कि किसी महिला ने अवैध संबंध के कारण हत्या की है। वह चाहती थी कि पुलिस किसी और दिशा में जांच करे। लेकिन पुलिस की गहन पूछताछ में उसकी चालाकी पकड़ी गई।

Delhi News: डियर पार्क में पेड़ से लटकी मिली कपल की लाश, दोनों नाबालिग, गार्ड ने देखा तो रह गया सन्न

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरती ने हत्या के पीछे दो वजहें बताईं। पहली, ससुर अपनी संपत्ति किसी दूसरी महिला के नाम करने वाले थे, जिससे उसके बच्चों का भविष्य अंधकार में चला जाता। दूसरी वजह, ससुर की बुरी नजर थी, जिससे वह लंबे समय से परेशान थी।

आरती के मुताबिक, चार साल पहले उसके पति जितेंद्र और सास का निधन हो गया था। इसके बाद ससुर की नीयत बदल गई। यहां तक कि उन्होंने उसे घर से निकाल दिया। कोर्ट के आदेश पर ही वह चार महीने पहले घर लौटी थी। सुरक्षा के लिए उसने अपनी छोटी बहन को भी साथ रखा था।

पुलिस ने शनिवार को आरती को गिरफ्तार कर लिया। हत्या के इस सनसनीखेज मामले में अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है।