General VK Singh: भारतीय जनता पार्टी के नेता और गाजियाबाद से पूर्व सांसद जनरल वीके सिंह ने 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा। इस पर वीके सिंह ने कहा अगर चुनाव में मुझे पांच साल और मिले होते तो शायद गाजियाबाद को इतना अच्छा कर देता कि दिल्ली के लोग गाजियाबाद में रहना पंसद करते। यूट्यूब चैनल पर शुभांकर मिश्रा को दिए इंटरव्यू में जनरल वीके सिंह ने कहा कि मुझे लोगों के लिए काम करना है।

उन्होंने कहा कि पहले गाजियाबाद की सीट का पैटर्न बदल दिया गया था। पहले यहां पर ठाकुर सीट थी तो यह वैश्य हो गई। वीके सिंह ने कहा कि काफी काम अभी गाजियाबाद में बाकी है। यह एक मेरी सोच थी और अब अगला आदमी करेगा। उन्होंने कहा कि मेरी एक ही तमन्ना थी कि लोगों के लिए काम करना। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने सोचा नहीं था कि मैं रिटायरमेंट के बाद कहां से कहां पहुंच जाऊंगा।

कैबिनेट में जगह नहीं दिए जाने को लेकर क्या बोले जनरल वीके सिंह

पूर्व केंद्रीय मंत्री और जनरल वीके सिंह ने कहा कि पार्टी का अपना एक तंत्र होता है और एक सोच होती है। अलग-अलग उसके अंदर जब चीजें रखी जाती हैं तो जाति, समुदाय और इलाके को मिलाकर वो अलग-अलग जिम्मेदारी दी जाती है। शुभांकर मिश्रा ने सवाल करते हुए कहा कि इंडियन आर्मी के चीफ को कैबिनेट में कोई पद नहीं दिया गया। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि फैसला किसी का है और मुझे कोई आशा नहीं थी और अगर मैं एमपी भी रहता तो भी कोई परेशानी नहीं थी। वीके सिंह ने कहा कि मैंने पूरे दिल से काम किया।

Ghaziabad Lok Sabha Elections: क्या वीके सिंह जैसी जीत दर्ज कर पाएंगे अतुल गर्ग? बीजेपी का गढ़ है गाजियाबाद

मैंने एक फौजी की तरह काम किया- जनरल वीके सिंह

जनरल वीके सिंह ने कहा कि मैंने तो एक फौजी की तरह काम किया। उन्होंने कहा कि मैं अभी भी भारतीय जनता पार्टी के साथ में ही हूं। उन्होंने कहा कि पॉलिटिक्स में वादा नहीं होता है। उन्होंने गवर्नर बनने के सवाल पर कहा कि नेतृत्व जो भी सोचता है उसी के हिसाब से काम करूंगा। पॉलिटिक्स एक अलग चीज है। जब हम एक ऐसे संस्थान से आते हैं जहां आप उस चीज को अलग रूप से पेश नहीं करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी जॉइन करने से पहले मेरी कभी भी सोनिया गांधी से बात नहीं हुई थी।