दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर सीबीआई की रेड के बाद राजधानी की राजनीति में उबाल आया हुआ है। आप और बीजेपी के बीच जुबानी जंग जारी है। दोनों तरफ से एक दूसरे पर खूब बयानबाजी की जा रही है। इस बीच बीजेपी के लोकसभा सांसद गौतम गंभीर ने एक ट्वीट कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है।
उन्होंने कहा, “केजरीवाल जी, कहीं 2024 के लिए प्रधानमंत्री पद का भी ऑफर तो नहीं दे दिया आपको भाजपा ने?” इस पर लोगों की भी खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। संजीव श्रीवास्तव नाम के एक यूजर ने कहा, “बीजेपी के 2024 में सांसद होंगे ही नहीं जो सरकार बना पाए। दिल्ली की सात सीटें तो कम से कम नहीं मिलने वाली।”
मनीष राय नाम के एक और यूजर ने कहा,”भाई इस पर जवाब नहीं दोगे? क्यों युवाओं को दारू बाज बनाना चाह रहें हो, क्यों BJP वाले दारू बनाते बेचते पकड़े जाते हैं गुजरात में फिर भी कार्यवाही नहीं होती।”
विजय डोभाल के यूजर ने कहा, “भाजपा दे भी दे प्रधानमंत्री पद का ऑफर लेकिन मोदी जी, अमित जी और स्मृति बहन के रहते कोई पत्ता भी हिल सकता है क्या? और फिर आप और जय भाई भी तो हैं, गुजरात मॉडल की सफलता के लिये जान की बाजी लगा देने वाले।” एक और यूजर तनवी ने कहा, “वो ऑफर तो जनता देगी काम देखकर, मोदी जी कोन होते हैं देने वाले।”
इससे एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को 20 करोड़ रुपए का ऑफर देने का आरोप लगाया था। आप के 4 विधायकों ने एक प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि बीजेपी ने उन्हें 20-20 करोड़ रुपए का ऑफर दिया था कि वो भाजपा में आएं और अगर नहीं आए तो सिसोदिया की तरह सीबीआई और ईडी के फर्जी केस किए जाएंगे।
इस मामले में मनीष सिसोदिया ने भी एक ट्वीट कर कहा था, “मुझे तोड़ने में फेल हो गए,तो अब आप के अन्य विधायकों को 20-20 करोड़ का ऑफर देकर, रेड का डर दिखाकर उन्हें तोड़ने की साजिश शुरू कर दी। बीजेपी संभल जाए, ये अरविंद केजरीवाल जी के सिपाही हैं,भगत सिंह के अनुयायी हैं। जान दे देंगे पर गद्दारी नहीं करेंगे। इनके सामने आपकी ईडी सीबीआई किसी काम की नहीं।”
आम आदमी पार्टी के इस आरोप के बाद दिल्ली की सियासत और ज्यादा गरमा गई है। आप ने दावा किया है कि उसके सारे विधायक संपर्क में हैं। अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप विधायकों की बैठक हुई।