पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद व पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने रविवार (23 जून) को अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए। गंभीर ने यह कदम क्राइम कंट्रोल करने व महिलाओं की सुरक्षा के चलते उठाया। इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी लगाने का वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया और दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाला पर निशाना साधा।

केजरीवाल पर बोला हमला: अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाने के दौरान गौतम गंभीर ने ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा, ‘‘ऊपरवाला अब और करीब से देखेगा। मेरी माताओं, बहनों की सुरक्षा और ओवरऑल क्राइम कंट्रोल के लिए मैंने आज से अपने संसदीय क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू करा दिया है। थैंक यू हॉकआई सिस्टम्स। वैसे मफलर वाले सर जी, मेरा एक कैमरा आपके झूठे वादों पर भी फोकस्ड है।’’

National Hindi News, 23 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 20 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

AAP नेताओं पर भी साधा निशाना: गौतम गंभीर ने कहा, ‘‘सरजी गैंग के मेरे दोस्त, जो पिछली रात साजिशन कहानियां बुन रहे थे, सुबह नाश्ते में यह अटैचमेंट जरूर देखें। मेरे अनुरोध के बाद हॉकआई द्वारा सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। कृपया कुछ रचनात्मक टिप्पणियां कीजिए।’’ बीजेपी सांसद ने हॉकआई सिस्टम्स की ओर से जारी एक लेटर भी शेयर किया। इसमें लिखा था, ‘‘डियर सर, पूर्वी दिल्ली के लोगों की सेवा करने के लिएहम आपको बधाई देते हैं। जैसा कि आपसे बातचीत हुई है, हम इलेक्ट्रॉनिक सिक्योरिटभ् फील्ड में काम करते हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के आपके विजन को पूरा करने में हम भी कुछ योगदान देना चाहते हैं। हम आपके द्वारा बताई गई लोकेशन पर 50 कैमरे लगाना चाहते हैं। यह हमारे लिए सम्मान की बात होगी। आपकी सहमति मिलने के बाद 3-4 हफ्तों में कैमरे लगा दिए जाएंगे।’’ बता दें कि गौतम गंभीर की ओर से लोकसभा चुनाव के दौरान पेश किए गए 24 पॉइंट के विजन डॉक्युमेंट में सीसीटीवी कैमरे लगवाना भी एक मुद्दा था।