शहर के ग्रामीण इलाके घाटमपुर में फ्रांस के एक छात्र को कुछ बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने अपनी कार में बिठाया और फिर उससे लूटपाट कर उसे सड़क पर छोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिये तीन टीमें बनाई हैं लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एसपी ग्रामीण राकेश कुमार ने बताया कि फ्रांस के नागरिक क्विंटन माइकल कानून के छात्र हैं। वह 25 जुलाई को भारत भ्रमण के सिलसिले में कानपुर आए थे। वे यहां सूटरगंज स्थित एक घर में पेइंग गेस्ट के रूप में ठहरे थे। रविवार को वे खजुराहो जाने के लिये अपने घर से निकल कर बस स्टेशन पर पहुंचे तभी एक बाइक सवार उनके पास रुका और उनसे इंग्लिश में बात करके पूछा कि उन्हें कहां जाना है इस पर उन्होंने खजुराहो बताया। इस बीच एक मारुति वैन आकर रुकी जिसमें तीन युवकों ने उन्हें खजुराहो चलने की बात कह कर वैन में बिठा लिया।
जब हाईवे पर वैन घाटमपुर के पास पतारा पहुंची तो वैन रोक कर बदमाशों ने उनसे आइफोन, 5800 रुपए, 100 यूरो, लैपटाप, पासपोर्ट आदि सामान्य लूट लिया और उन्हें सुनसान सड़क पर छोड़ कर वैन लेकर फरार हो गए। माइकल काफी देर तक वहां अकेले खड़े रहे। काफी देर बाद एक युवक मोटरसाइकिल से वहां आया और उनकी लूट की बात सुनकर उन्हें घाटमपुर पुलिस स्टेशन छोड़ गया। जहां उन्होंने अपनी एफआइआर लिखवाई। एसपी कुमार के मुताबिक माइकल की एफआइआर लिख ली गयी है और पुलिस की तीन टीमें बनाई है जो उनके द्वारा बताई गई मारुति वैन को ढूंढ़ने का प्रयास कर रही है। अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।