Aaditya Thackeray Meets Arvind Kejriwal: शिवसेना (यूबीटी) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके सिविल लाइंस स्थित आवास पर मुलाकात की। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों नेताओं ने वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की। केजरीवाल ने ठाकरे के साथ मुलाकात की तस्वीरें भी ट्विटर पर साझा कीं।
दिल्ली के सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे आज अपने आवास पर आदित्य ठाकरे की मेजबानी करने का अवसर मिला। मैंने देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई।’
वही आदित्य ठाकरे ने भी अरविंद केजरीवाल के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘ आज सुबह मेरी मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई। इस दौरान सांसद प्रियंका चतुर्वेदी और आप नेता संजय सिंह भी मौजूद रहे। हमने कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। लोकतंत्र और देश का संविधान दांव पर है। हमारे हर संभव इसकी रक्षा करनी है।
इस बीच कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद आगामी चुनावों के लिए अपनी एकता को मजबूत करने के कदमों पर चर्चा करने के लिए महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के नेताओं ने रविवार को बैठक करने का फैसला किया है। इस बैठक में MVA के नेता आगामी चुनावों लेकर रणनीति तय करेंगे।
बैठक की पहल एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने की है। राज्य कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंधे ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “बैठक राकांपा प्रमुख शरद पवार के सिल्वर ओक आवास पर होगी।’ इसके अलावा बैठक में एमवीए नेताओं के टेलीविजन कैमरों के सामने बोलने से बचने पर भी चर्चा होने की संभावान है। उनका कहना है कि इससे लोगों में गलत संदेश जाता है। उन्होंने कहा, “कर्नाटक के चुनावों ने दिखा दिया है कि बीजेपी आसानी से हार सकती है, भले ही वह चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दे और संदिग्ध तरीकों का इस्तेमाल करे। अगर हम मिलकर काम करते हैं, तो हम अधिक से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे और विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।”