छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की शनिवार को अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले भर्ती कराया गया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्हें रायपुर स्थित श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एजेंसी के माध्यम से अस्पताल ने बताया कि जोगी को दिल का दौरा (Cardiac Arrest) पड़ा है। फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और उनकी हालत गंभीर है।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ.सुनील खेमका के हवाले से कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि जोगी सुबह के वक़्त बिलकुल ठीक थे और घर पर इमली खा रहे थे। अचानक इसका बीज उनके गले में अटक गया, जिससे उनके दिल की धड़कन पर असर पड़ा और वे बेहोश हो गए।  खेमका ने बताया कि उन्हें दो दिनों के लिए ऑबजर्वेशन में रखा गया है।

अस्पताल की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि अभी की स्थिति में उनका ईसीजी और पल्स वापस आ गई है, जिसका मतलब है कि दिल सामान्य हो रहा है लेकिन उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

इसी बीच, उनके बेटे अमित जोगी को पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर दी गई। वह भी बिलासपुर से रायपुर के लिए निकल गए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित जोगी से फोन पर बात कर अजीत जोगी की सेहत को लेकर जानकारी ली है।

भूपेश बघेल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने लिखा “छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी जी के स्वास्थ्य के बारे में उनके सुपुत्र अमित जोगी जी से फ़ोन पर बात हुई। मैंने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

कौन हैं अजीत जोगी?: 29 अप्रैल, 1946 को बिलासपुर (तब सेंट्रल प्रोविंसेंज़ एंड बेरार, ब्रिटिशकालीन भारत और अब छत्तीसगढ़ में) में जन्मे अजीत जोगी, Congress के कद्दावर राजनेता हैं। म.प्र के भोपाल से मौलाना आजाद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी से उन्होंने मेडिकल इंजीनियरिंग (1968 में) की थी। वह इस दौरान गोल्ड मेडलिस्ट भी रहे। बाद में रायपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में लेक्चरर भी रहे और आगे चलकर भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए उनका चयन भी हुआ। कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में उनके पैर में चोट आ गई थी, जिसके बाद से वह व्हील चेयर पर हैं।