बहुचर्चित चारा घोटाले से जुड़ी कई मामलों में पिछले ढाई साल से जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी दोनों किडनियां सही से काम नहीं कर रही हैं। इसके अलावा उनका ब्लट शुगर और ब्लड प्रेशर लेवल भी असामान्य है। उनका इलाज कर रहे एक वरिष्ठ डॉक्टर ने शनिवार (31 अगस्त) को यह जानकारी दी। 71 वर्षीय लालू प्रसाद का रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में इलाज चल रहा है।
डॉक्टर ने दी ये रिपोर्टः उनका इलाज कर रहे डॉ. उमेश प्रसाद ने भाषा को बताया, ‘उनकी दोनों किडनी सही से काम नहीं कर रही हैं। जीएफआर (ग्लोमीरूलर फिल्ट्रेशन) गिर गया है। उनका ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर लेवल भी घट-बढ़ रहा है। हम कह सकते हैं कि उनकी हालत स्थिर नहीं है। पहले के मुकाबले उनकी खुराक भी कम हो गई है। हम अभी उन्हें दवाएं दे रहे हैं।’ साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले में 14 साल तक की कैद की सजा पाने के बाद न्यायिक हिरासत में लालू रिम्स अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
भोजन भी कम ले रहे लालूः रिपोर्ट के मुताबिक लालू यादव को लगातार दवाएं दी जा रही हैं। वो वर्ष 2017 और 2018 में अनेक मामलों में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक उनकी तबीयत स्थिर नहीं है और लालू पिछले दिनों से भोजन भी कम ले रहे हैं। अस्पताल में उनसे मिलने के लिए प्रशंसकों, राजनेताओं और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी लगातार जारी है।
Weather Forecast Today Live Updates:अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
लालू प्रसाद यादव बिहार के सर्वकालिक सबसे चर्चित नेताओं में शुमार हैं। उनका बातचीत करने का तरीका, भाषण का अंदाज और सियासी चुटकियां खासी लोकप्रिय हैं। उनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर अच्छी खासी सुर्खियां बटोरते हैं। उन्हें सजा होने के बाद से पार्टी की कमान उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव के हाथ में है। लेकिन पिछले चुनावों में लगातार आरजेडी को उनकी अनुपस्थिति से नुकसान उठाना पड़ा है।