बिहार की पूर्व सीएम और आरजेडी नेता राबड़ी देवी का कहना है कि उनके परिवार के खिलाफ तमाम तरह की जांच पिछले 25 साल से चल रही है। कुछ भी नया नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को न तो बुलाया था और न ही उन्हें अलग होने के लिए कहा था। वह जो कुछ कर रहे हैं, उसके लिए वे खुद ही जिम्मेदार हैं। राबड़ी देवी ने कहा, “नीतीश कुमार पिछली बार भी अपने से आए थे और इस बार भी अपने से चले गए। पिछले 25 वर्षों से हमारे खिलाफ जांच चल रही है। ईडी, सीबीआई जैसी एजेंसिया की जांच में कुछ भी नई बात नहीं है। कोई नई बात नहीं निकल कर आई है। बिहार और देश की जनता हमारे साथ है।”
नीतीश कुमार के बारे में तेजस्वी यादव जनता को बताएंगे
इससे पहले उनके बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से मिलने और नीतीश कुमार के साथ रिश्तों के बारे में जनता को बताने की बात कही। वे बोले कि मंगलवार की सुबह वह मुजफ्फरपुर से 11 दिवसीय ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू कर रहे हैं। उनका कहना है, ”हम आज से लोगों के बीच जा रहे हैं। जन विश्वास यात्रा आज से शुरू होने जा रही है…नीतीश कुमार के पास गठबंधन बदलने का न तो कोई विजन है और न ही कोई वजह…। हमने 17 महीने में जो काम किया, उसे जनता के सामने रखेंगे… सीएम नीतीश कुमार जनता के फैसले को कोई महत्व नहीं देते… जनता इसका जवाब देगी…।”
यादव ने कहा, “नीतीश पुराने जमाने के हैं, खुद ही छोड़ देंगे कुर्सी”
यात्रा निकालने से पहले उन्होंने घर पर पूजा की और यात्रा की कुशलता के लिए भगवान का आशीर्वाद लिया। तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर लाइव होकर कहा कि ‘‘नीतीश कुमार पुराने जमाने के नेता हैं जो अपनी कुर्सी खुद ही छोड़ देंगे तो बेहतर होगा।’’
उन्होंने इस बात से इनकार किया कि सत्ता जाने से वह निराश हैं। दावा किया कि वह जल्द ही फिर सत्ता में आएंगे। जनता उन्हें अवसर देगी। तेजस्वी यादव ने कहा, ‘‘बिहार को स्थिरता और दूरदर्शी नेतृत्व की जरूरत है। नीतीश कुमार के ढुलमुल रवैये और लीक से हटकर सोचने की असमर्थता यह दर्शाती है कि उनमें इन दोनों का अभाव है।’’
आरजेडी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी ही पार्टी में असहज हैं। ऐसी चर्चा है कि वह विधानसभा को जल्दी भंग करना चाहते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश का मानना है कि अगर राज्य में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होते हैं तो इससे उन्हें उनकी पार्टी को बढ़ाने में मदद मिलेगी।’’