प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपए की सम्मान राशि आज झारखंड के पांच लाख किसानों के खातों में पहुंच गई। खेलगांव में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना समारोह में आज मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य के लगभग पांच लाख किसानों को ‘प्रत्यक्ष नकद अंतरण’ माध्यम से राशि दी गई। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 2 हजार रुपए की सम्मान राशि आपके खाते में भेज दी गई है…प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, भारत सरकार.’ अपने मोबाइल में यह संदेश पाकर कांके की जीरा देवी, राजेन्द्र मुंडा और रामदास बेदिया, मंगल उरांव, मालती देवी, हसीमुद्दीन आदि मुख्यमंत्री रघुवर दास को संदेश दिखाकर बड़े उत्साहित नजर आए।

आय को दोगुना करना लक्ष्यः राज्य सरकार के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे लगभग पांच लाख किसान आज खुश हैं…. उन्हें इस बात का सुकून है कि अब मानसून के आने पर कृषि कार्य हेतु जरूरी संसाधन जुटाने में यह राशि सहायक होगी। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस अवसर पर किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को 2-3 माह में 5000 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। ये सारी राशि राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था में जाएगी और इसे मजबूत करेगी। किसानों का जीवन भी समृद्धिशाली होगा। उन्होंने कहा, ‘आपके चेहरे पर मुस्कान लाना और आपकी आय को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर केंद्र और राज्य सरकार कार्य कर रही है।’
National Hindi News, 25 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

झारखंड सरकार भी किसानों को देगी लाभः मुख्यमंत्री ने उपस्थित किसानों को बताया कि जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा आप सभी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया गया। उसी प्रकार जुलाई माह में झारखंड सरकार किसानों को मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना का लाभ देगी। योजना के तहत 1 से पांच एकड़ भूमि वाले किसानों को न्यूनतम 5 हजार और अधिकतम 25 हजार रुपए का लाभ मिलेगा। इस तरह केंद्र और राज्य सरकार की योजना को सम्मलित करें तो एक किसान को न्यूनतम 11 हजार और अधिकतम 31 हजार रुपए कृषि कार्य हेतु मिलेंगे।

Bihar News Today, 25 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

भूमि रिकॉर्ड न होने पर किसान थे लाभ से वंचितः मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों का भूमि रिकॉर्ड नहीं होने की वजह से किसान योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहे थे। केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार से आग्रह किया गया। केंद्र में मोदी के नेतृत्व में नई सरकार के शपथ लेने के बाद सबसे पहली कैबिनेट में ही झारखंड के हित को देखते हुए नियमों में संशोधन किया गया। जिसके बाद वंशावली के आधार पर भी किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा। वहीं केंद्र सरकार ने भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दायरे में देश के सभी वर्ग के किसानों को शामिल किया है। केंद्र सरकार ने पहले 2 हेक्टेयर तक की भूमि के किसानों को योजना का लाभ देने का निर्णय लिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब हर किसान को इस योजना के दायरे में शामिल कर लिया है।