Bettiah Firing News: बिहार के पश्चिम चंपारन के बेतिया शहर में गुरुवार को एक युवक ने फायरिंग कर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। जिले के जोग्गापट्टी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव में गुरुवार को निजी विवाद को लेकर एक युवक ने गांव के एक ही परिवार के सदस्यों को निशाना बनाते हुए एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग कर दी। इसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हमलावर को बंदूक समेत पकड़ लिया है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक युवक ने पहले एक वार्ड सदस्य पर फायरिंग की। इसके बाद जब लोगों ने उसको पकड़ने की कोशिश की तो उसने परिवार के तीन अन्य लोगों पर भी फायरिंग कर दी। एक के बाद एक कई राउंड फायरिंग सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। हमलावर और पीड़ित आपस में रिश्तेदार हैं।

सभी घायलों को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिन लोगों को गोली लगी है उनके नाम वार्ड सदस्य राजाबाबू पटेल, उसका भाई विजय पटेल, सुधन मांझी और रुस्तम अंसारी हैं।

मोटरसाइकिल से आये हमलावर ने पिस्टल से की फायरिंग

वार्ड सदस्य राजाबाबू पटेल ने पुलिस को बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल से आया था। घर के सामने पहुंचते ही उसने तुरंत अपनी पिस्टल से फायरिंग कर दी। हमलावर ने अपने चेहरे को रुमाल से छिपा रखा था। उसके पास एक बैग भी मिला है।

ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़कर पीट दिया

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीपीओ सदर मुकुल परिमल पांडेय आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। एसडीपीओ सदर ने बताया कि ग्रामीणों ने घटना के बाद आरोपी हमलावर की पिटाई कर दी। इससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।