शहर के मुराइन टोला स्थित बिजलीघर में शुक्रवार सुबह आग लग गई। ट्रांसफार्मर के वर्कशाप में रखे ज्वलनशील पदार्थ को चपेट में लेने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया। दहशत में इलाके के लोग घरों से निकल कर सड़क पर खड़े हो गए। फायर ब्रिग्रेड की टीम कई दमकल वाहनों के साथ घंटों आग बुझाने का प्रयास करती रही। सफलता नहीं मिलने पर जिला प्रशासन ने पड़ोसी जिले से दमकल वाहन को काल किया है। अग्निकांड में करोड़ों रुपए की संपत्ति राख होने का अनुमान है। सुबह पावरहाउस के आसपास लोग घरों में सो रहे थे। अचानक ऊंची उठती आग की लपटें और धुएं का गुबार देख लोग डर गए। लपटों के बीच हो धमाकों की आवाज से सहमे लोग घर छोड़ कर सड़क पर खड़े हो गए। आग की विभिषिका को देख किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटाई। लोगों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मौके पर दो दमकल वाहनों के साथ पहुंची फायर बिग्रेड की टीम घंटों आग बुझाने में हांफती रही। सफलता नहीं मिलने और हालात बेकाबू होते देख कौशांबी और बांदा फायर ब्रिगेड को काल किया गया है। पावर हाउस स्थिति ट्रांसफार्मर के वर्कशाप में बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। वर्कशाप में बड़ी संख्या में तेल भरे ड्रम और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे होने से वह चपेट में आ गए और आग ने विकराल रूप ले लिया। बिजली अफसरों के मुताबिक वर्कशाप में करोंड़ों के तार, ट्रांसफार्मर, कॉपर वायर समेत अन्य सामान रखे हुए थे। आग की विभीषिका को देखते हुए किसी भी सामान के बचने की उम्मीद नहीं दिख रही है। अगर जल्द आग नहीं बुझाई गई तो आग स्टोर तक पहुंच सकती है, जिससे विभाग को बड़ी क्षति हो सकती है। मुराइन टोला पावर हाउस में 2016 में भी शार्ट सर्किट से भीषण आग लगी थी।

होटल संचालक के बेटे की गोली मारकर हत्या :
शहर कोतवाली क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में एक होटल संचालक के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बेल्दरिया निवासी भगवानदीन का लखनऊ बाईपास चौराहा पर शंकर ढाबा है। इनका बेटा ऋषि (28) ढाबा पर बैठा था। यह ठेकेदारी भी करता है। परिजनों ने बताया कि कुछ लोगों से लेनदेन का विवाद ऋषि का था। रात में ढाबा पर कुछ लोग आए और ऋषि को गोली मारकर चले गए। गोली माथे पर लगी है। सीओ सिटी केडी मिश्र पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। सीओ ने बताया कि ठेकेदारी में लेनदेन की बात कही जा रही है। कुछ लोग खुद गोली मारने की बात भी कह रहे हैं। दोनों पहलू पर जांच की जा रही है।
अवैध शस्त्र फैक्टरी का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार :
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शातिरों के खिलाफ चल रहे धरपकड़ अभियान के तहत स्वाट व थरियांव पुलिस की संयुक्त टीम ने मुरांव गांव में छापेमारी कर असलहा बनाने की फैक्टरी पकड़ी। संचालक समेत दो आरोपियों को टीम ने गिरफ्तार कर मौके से एक देसी रायफल, पांच बने तमंचे, दो अर्धनिर्मित तमंचे, जिदा कारतूस, स्प्रिंग, फायरिंग पिन, नाल व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी कैलाश सिंह ने इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस टीम को दस हजार रुपए इनाम से पुरकृस्त किया है।
में छापा मारकर जंगल में झोपड़ी बनाकर शस्त्र बना रहे विधाता विश्वकर्मा मुरांव व अदालत विश्वकर्मा फतेहपुर टेकारी थाना खागा को धर दबोचा। हत्थे चढ़े आदालत ने पुलिस के समक्ष बताया कि 10 से 15 वर्ष पूर्व खागा में वह सरकारी शस्त्र की लाइसेंसी दुकान पर मिस्त्री रह चुका है जिससे उसके पास शस्त्र बनाने का हुनर था वहीं विधाता उर्फ विद्या विश्वकर्मा पूर्व में भी शस्त्र निर्माण में जेल जा चुका है। पुलिस लाइन के सभागार में गुरुवार को पुलिस कप्तान कैलाश सिंह ने बताया कि संचालक आदालत विश्वकर्मा पर गुंडाएक्ट जैसे नौ मुकदमे कायम हैं, जबकि शातिर विद्या कायम हैं।