आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सूरत के उमरा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। गोपाल इटालिया पर एक रैली के दौरान गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल और मंत्री हर्ष संघवी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।
गोपाल इटालिया के खिलाफ उमरा थाने में सेक्शन 469, 500 (मानहानि की सजा), 504, 501 (1) B के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, आप नेता ने अपने ऊपर दर्ज मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मेरे खिलाफ शिकायत दर्ज करेंगे, लेकिन ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेंगे, इस तरह की एफआइआर से मुझे डर नहीं लगेगा और किसी भी दबाव के आगे मैं नहीं झुकूंगा।”
आम आदमी पार्टी गुजरात चुनावों के मद्देनजर जोर-शोर से अभियान चला रही है। इस दौरान, पार्टी सत्ताधारी भाजपा पर लगातार हमले कर रही है। दूसरी तरफ, पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात को लेकर कई ऐलान कर चुके हैं। एक दिन पहले, शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के किसानों को लेकर कई बड़े ऐलान किए जिसमें कर्ज माफी से लेकर खेती के लिए दिन में 12 घंटे बिजली देने का वादा भी शामिल है।
गुजरात चुनावों से पहले सीएम केजरीवाल ने किए बड़े ऐलान
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में उनकी सरकार बनी तो वह हर महीने 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान एमएसपी पर फसल बेचना चाहता है तो सरकार उसे खरीदेगी। गेहूं, चावल, चना, कपास और मूंगफली से उसे शुरू करेंगे, फिर धीरे-धीरे बढ़ाते जाएंगे। दिल्ली के सीएम ने द्वारका में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों की फसल बर्बाद होने पर 20 हजार रु प्रति एकड़ की दर से मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि नर्मदा बांध के कमांड क्षेत्र में कोने-कोने में पानी पहुंचायेंगे और दो लाख रुपये तक किसानों का कर्ज माफ करेंगे।