केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ रेल पटरियों पर धरना दे रहे किसानों के एक समूह ने 169 दिनों के बाद अपना आंदोलन रद्द कर दिया। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (KMSC) के इस धरने की वजह से पिछले कई दिनों से यात्री ट्रेनों और मालगाड़ी की आवाजाही पर असर पड़ रहा था। जानकारी के मुताबिक, रेल पटरियों पर इन प्रदर्शन की वजह से अमृतसर से ब्यास के बीच चलने वाली 60 फीसदी ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित थी।
धरना खत्म करने के बाद KMSC ने बयान जारी कर कहा कि रेलगाड़ियों का परिचालन स्थगित होने से उन्हें और व्यापारियों को नुकसान हो रहा था। यूनियन ने कहा कि गेहूं की फसल की कटाई का सीजन आने और दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे प्रदर्शन को और मजबूत करने के लिए हम अपना धरना अभी खत्म कर रहे हैं। KMSC के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने चेतावनी देते हुए कहा कि हम अभी स्थिति पर नजर रखेंगे। अगर सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक रवैया नहीं अपनाती, तो हम धरने पर लौट भी सकते हैं।
‘सर्वसम्मति से लिया आंदोलन खत्म करने का फैसला’: ‘किसान मजदूर संघर्ष समिति’ के ही एक और नेता सविंदर सिंह ने कहा कि उन्होंने सभी प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के साथ बैठक के बाद अमृतसर-दिल्ली मार्ग पर देवीदासपुरा में रेल जाम खत्म करने का निर्णय किया। जंडियाला स्टेशन के पास देवीदासपुरा, अमृतसर रेलवे स्टेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर है।
उन्होंने कहा, ‘‘किसान केवल यात्री गाड़ियों को रोक रहे थे, लेकिन केंद्र ने मालगाड़ियों को भी रोकने का फैसला किया जिससे किसानों, व्यवसायियों और उद्योगपतियों को काफी नुकसान हुआ। वर्तमान परिस्थितियों में किसानों ने सर्वसम्मति से यहां आंदोलन समाप्त करने का फैसला किया।’’
रेलवे को हो रहा था नुकसान: इस बीच अधिकारियों ने कहा कि किसानों के यहां आंदोलन समाप्त करने के साथ ही रेलगाड़ियों की सामान्य आवाजाही कुछ दिनों में शुरू कर दी जाएगी। बताया गया है कि KMSC से जुड़े किसानों के धरने की वजह से रेलवे को तरन-तारण से कुछ वैकल्पिक रूटों पर ट्रेन चलानी पड़ रही थीं। हालांकि, रेल ट्रैक ब्लॉक होने की वजह से रेलवे अमृतसर स्टेशन पर ठीक से संचालन शुरू नहीं कर पा रहा था। इस दौरान रेलवे का कुल 60 फीसदी व्यापार प्रभावित हुआ, जबकि शताब्दी समेत कई अहम ट्रेनें पिछले पांच महीने से रद्द रखी गईं। कुछ अन्य ट्रेनों को अमृतसर की जगह अंबाला से चलाया गया।
दिल्ली में किसान प्रदर्शनों पर KMSC का ध्यान: इस बीच गर्मियों को देखते हुए KMSC ने दिल्ली के बॉर्डरों पर ठंडे पानी और पंखों का इंतजाम किया है। संगठन ने किसानों से आग बुझाने की मशीनें भी लेने के लिए कहा है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। पंढेर ने कहा कि गर्मी में मच्छरों से बचने के लिए हमने ट्रॉलियों में जालियां भी लगाई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनस्थल पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का काम भी किया जा रहा है।