खुद को अभिनेता और कास्टिंग निर्देशक बताकर महत्वाकांक्षी माडलों को ब्लैकमेल करके उनसे पैसे ठगने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। चंडीगढ पुलिस ने आज यहां बताया कि पंजाब के बरनाला जिले के निवासी हरप्रीत बावा को कल खुद को कथित रूप से अभिनेता और कास्टिंग निर्देशक दर्शन औलाख बताने पर गिरफ्तार किया गया।

औलाख ने आरोप लगाया कि बावा उसके तथा उसकी निर्माण कंपनी ‘दर्शन औलाख प्रोडक्शंस’ के नाम का दुरूपयोग करके लोगों को ठग रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बावा खुद को औलाख बताकर चंडीगढ, पंजाब और मुंबई की नई माडलों को गुमराह कर रहा है। औलाख ने सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ के अलावा ‘बजरंगी भाईजान’ ‘फैंटम’ ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।