जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी (पब्लिक डेमोक्रेटिक पार्टी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए मोदी सरकार को निशाने पर लिया। मुफ्ती ने पाकिस्तान में एक विश्वविद्यालय और फॉरेस्ट रिजर्व का नाम गुरु नानक के नाम पर रखने के ऐलान को सुखद करार देते हुए इमरान सरकार की तारीफ की और इसके साथ ही भारत में बदले जा रहे नाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। महबूबा ने राम मंदिर निर्माण के मसले पर भी मोदी सरकार पर तंज कसा।
सड़कों, शहरों और स्टेशनों के बदले गए नामः उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि इनकी प्राथमिकता में प्राचीन शहरों के नाम बदलना और अयोध्या में राम मंदिर निर्माण शामिल है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बीजेपी के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकारों ने इलाहाबाद, गुड़गांव, मेवात समेत कई शहरों के नाम बदल दिए हैं। वहीं दिल्ली की कुछ मशहूर सड़कों और देश के कई रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए हैं। नाम बदलने को लेकर भी सियासी गलियारों में अक्सर विवाद होता रहता है।
सरकार गिरते ही एक-दूसरे पर जारी हैं हमलेः उल्लेखनीय है कि कुछ महीनों पहले तक पीडीपी और बीजेपी जम्मू-कश्मीर में गठबंधन सरकार चला रहे थे। लेकिन बाद में दोनों अलग-अलग हो गए तभी से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। कश्मीर में फिलहाल राज्यपाल शासन लगा हुआ है। वहां लोकसभा और विधानसभा दोनों के चुनाव होने हैं। राज्य में पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव का भी पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ-साथ कई स्थानीय दलों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था।