बीजेपी के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम बाबूलाल गौर ने दावा किया है कि कांग्रेस उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से टिकट ऑफर कर रही है। गौर ने कहा है कि वे इस प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि गौर का बयान उस वक्त आया है, जब मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग का आरोप लगा रहे हैं।

यह बताया बाबूलाल गौर ने : 89 वर्षीय बीजेपी नेता बाबूलाल ने बताया, ‘‘विरोधी पार्टी के होने के बाद भी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह से मेरे अच्छे संबंध हैं। उन्होंने भोपाल लोकसभा सीट से मुझे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया है। इस पर मैं चौंक गया, लेकिन विचार करने की बात कही है।’’

मैं किसी भी चैलेंज के लिए तैयार : 2018 में चुनाव की रेस से बाहर घोषित किए जाने के बाद गौर ने इशारा दिया था कि उन्हें चुका हुआ मानना जल्दबाजी है। उन्होंने कहा कि राजनीति से दूरी बनाए काफी दिन बीत चुके हैं। अब मैं किसी भी चैलेंज के लिए तैयार हूं। चाहे वह बीजेपी की तरफ से मिले या किसी और दल से।

प्रियंका की एंट्री पर भी बोले गौर : लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्लान को लेकर गौर ने कहा, ‘‘आने वाले दिनों में बड़े राजनीतिक बदलाव दिखाई देंगे।’’ वहीं, राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए यह अच्छा कदम साबित हो सकता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि आगामी चुनाव में होने वाले फायदे और नुकसान पर टिप्पणी करने का यह सही समय नहीं है।

कांग्रेस ने कहा- बाबूलाल गौर का स्वागत है : कांग्रेस प्रवक्ता जेपी धनोपिया ने इसे पार्टी का इंटरनल मैटर बताते हुए कहा कि दोनों तरफ से बातचीत जारी है। अगर गौर कांग्रेस जॉइन करते हैं तो उनका स्वागत है। हालांकि, लोकसभा सीटों के टिकट के बंटवारे का फैसला पार्टी का शीर्ष नेतृत्व ही लेगा।