राष्ट्र की सुरक्षा पर प्रभाव डालने वाली गोपनीय सूचनाओं के साथ एक सेवारत बीएसएफ कर्मी और चार संदिग्ध आइएसआइ एजंटों की गिरफ्तारी के साथ दो अलग-अलग घटनाओं में रविवार जम्मू और कोलकाता में आइएसआइ से जुड़े एक जासूसी गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), रविंद्र यादव ने दिल्ली में बताया कि जम्मू कश्मीर के राजौरी के रहने वाले कफैतुल्ला खान उर्फ मास्टर रजा (44) का पीछा किया गया और जम्मू से भोपाल जाते वक्त नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया जबकि उसी जिले में सीमा सुरक्षा बल की खुफिया टुकड़ी में तैनात बीएसएफ के हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद को उसके घर से पकड़ा गया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान के खुफिया संगठन से कथित तौर पर जुड़ा खान ई-मेल, वाट्सएप और वाइबर नेटवर्क के जरिए सूचनाएं भेजता था। मुख्य रूप से उसके पास सुरक्षा बलों की तैनाती और वायुसेना के अभियान से जुड़ा काम सौंप गया था।

यादव ने कहा, ‘खान पाकिस्तान इंटेलिजेंस आॅपरेटिव (पीआइओ) का हैंडलर है और रशीद उसका मुख्य सूत्र था। उनके द्वारा चलाए गए गिरोह को पाकिस्तानी की आईएसआई का समर्थन था।’