Congress MLA Satish krishna Sail: कर्नाटक में कांग्रेस के विधायक सतीश कृष्ण सैल के घर और ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी में बेहिसाब संपत्ति मिली है। ED ने 1.7 करोड़ रुपये और 6.8 किलोग्राम सोना जब्त किया है। इसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये के आसपास है। कृष्ण सैल कारवार-अंकोला सीट से विधायक हैं।

ED ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को सैल के कारवार, गोवा, मुंबई और नई दिल्ली में घर और कई ठिकानों पर छापेमारी की। जांच एजेंसी ने विधायक के बैंक खातों में पड़ी 14 करोड़ से ज्यादा की धनराशि को भी फ्रीज कर दिया।

ED ने X पर पोस्ट करके जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, ई-मेल और रिकॉर्ड्स मिले हैं। ED ने विधायक के घर में रखे कुछ लॉकर्स को फ्रीज कर दिया और दस्तावेजों को अपने साथ ले गई।

छापेमारी के अभियान के दौरान विधायक और उनके परिवार के लोग घर पर मौजूद नहीं थे। विधायक से जुड़े कर्मचारियों से पूछताछ की गई।

‘वाराणसी से फर्जी मतदाताओं के ‘बूस्टर डोज’ से जीते थे पीएम मोदी’

ED का हो रहा गलत इस्तेमाल- कांग्रेस

इस मामले में कांग्रेस के नेता मंकल वैद्य ने कहा कि विधायक हर साल 150 करोड़ रुपये इनकम टैक्स देते हैं और वह इस संबंध में ED के अधिकारियों को बताएंगे कि उन्होंने इस संपत्ति को निष्पक्ष और कानूनी तरीके से कमाया है। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने के लिए ED का गलत इस्तेमाल कर रही है।

ED ने इससे पहले कर्नाटक के बीजेपी नेता जनार्दन रेड्डी के पूर्व सहयोगियों और खनन कारोबारी स्वास्तिक नागराज और कराडापुडी महेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

वकील ने कहा राहुल गांधी की जान को है खतरा