प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) नीरव मोदी की 173 पेंटिग और 11 गाड़ियों को बेचेगा। ईडी ने मुंबई में एक विशेष अदालत से इसके लिए अनुमति हासिल कर ली है। अधिकारियों ने बताया कि उसी अदालत ने नीरव मोदी की पत्नी एमी के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है।

ईडी ने दाखिल किया था आरोपपत्र: बता दें कि ईडी ने दो अरब डॉलर के पीएनबी घोटाले में उनकी भूमिका को रेखांकित करते हुए हाल में एक पूरक आरोपपत्र दाखिल किया था। जिसकी इजाजत मिलने के बाद ईडी नीरव मोदी की 173 पेंटिग और 11 वाहनों को बेचेगा। पेंटिंग की कीमत 57.72 करोड़ रूपये आंकी गई है। रॉल्स रॉयस, पॉर्श, मर्सिडीज और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी महंगी गाड़ियों को बेचा जाएगा ।

इस महीने होगी नीलामी: नीलामी के बारे में अधिकारियों ने बताया कि इस महीने नीलामी का आयोजन होगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अदालत ने भगोड़े कारोबारी के खिलाफ जांच के तहत आयकर विभाग को उसके द्वारा जब्त अन्य 68 पेंटिंग को भी बेचने की अनुमति प्रदान कर दी। गौरतलब है कि स्कॉटलैंड यार्ड ने बुधवार को लंदन के होलबोर्न इलाके से नीरव मोदी को गिरफ्तार किया।

 

कौन है नीरव मोदी: बता दें कि नीरव मोदी दो बड़ी डायमंड कंपनियों का मालिक है। एक कंपनी का नाम है फायरस्टार और दूसरी कंपनी का नाम है नीरव मोदी डायमंड कंपनी। डायमंड कंपनी के अलावा नीरव के देश-विदेश में कई बड़े स्टोर भी हैं। गौरतलब है कि नीरव मोदी का परिवार शुरू से ही हीरा कारोबारी था। नीरव का जन्म बेल्जियम के एंत्रेप शहर में हुआ था। नीरव पढ़ाई के लिए अमेरिका के व्हार्टन इंस्टीट्यूट गया। लेकिन वहां फेल होने के बाद नीरव के परिवार ने उसे मुंबई में हीरा का कारोबार सीखने भेज दिया। यहां नीरव ने अपने मामा मेहुल चौकसी से कारोबार सीखा। गौरतलब है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी पर पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है।

(जनसत्ता.कॉम के इनपुट्स  के साथ)