सम-विषम योजना को आगे बढ़ाने की खबरों के बीच दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को जोर देकर कहा कि सरकार का 15 जनवरी के बाद सड़क पर कार संबंधी पाबंदी के प्रयोग को आगे बढ़ाने का इरादा नहीं है। वाहनों से होने वाले प्रदूषण को घटाने के लिए एक जनवरी से प्रायोगिक योजना शुरू की गई थी।

राय ने कहा कि इस तरह की अफवाह फैलाई जा रही है कि सरकार ने अवैध तरीके से योजना लागू की और दावा किया कि मोटर वाहन कानून की धारा 115 के तहत उन्हें यह योजना लागू करने का अधिकार है क्योंकि इस तरह के प्रावधान इस नियम के तहत राष्ट्रमंडल खेलों के समय भी किए गए थे।

राय ने कहा, ‘सरकार ना तो 15 जनवरी से योजना आगे बढ़ाएगी ना ही उससे पहले इसे खत्म करेगी’। कार पर पाबंदी संबंधी योजना को आगे विस्तारित किए जाने संबंधी मीडिया की कुछ खबरों को उन्होंने गलत बताया। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को समन्वय समिति के बैठक के बाद कहा कि सम-विषम स्कीम 15 जनवरी तक जारी रहेगा। आगे का फैसला समीक्षा के बाद लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि चालान (आॅड एवं इवेन फार्मूले का उल्लंघन करने वालों से) से जो पैसा आ रहा है उसे साइकिलिंग को प्रोमोट करने के लिए साइकिल खरीद पर सरकार सबसिडी के रूप में देगी। बैठक उनके निवास पर हुई जिसमें परविहन विभाग और दिल्ली यातायात पुलिस के अलावा विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल हुए। बैठक करीब घंटे भर चली। बैठक से बाहर आकर परिवहन मंत्री ने पत्रकारों को फैसले की जानकारी दी। वे शाम को जंतर-मंतर में फोरम आफ एवायरमेंटल फ्रेंड की ओर से इस योजना के समर्थन में आयोजित मानव कड़ी में शामिल हुए। उसमें दिल्ली भर से बड़ी तादात में लोग शामिल हुए और प्रदूषण कम करने के अभियान में लोगों से भागीदारी करने की अपील की।

उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 5893 चालान काटे गए जिसमें परिवहन विभाग के इन्फोर्समेंट टीम ने 721, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस 2260 और एसडीएम ने कुल 2912 चालान काटे। अभी तक कुल 1943 आॅटो वालों के चालान काटे गए। परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर 13528 कॉल प्राप्त हुए। इनमें ज्यादातर इन्क्वायरी से संबंधित और 395 शिकायतें थीं। सरकार का मानना है कि आम तौर पर सोमवार और मंगलवार को सड़कों पर लोगों की भीड़ ज्यादा होती है इसलिए उन दोनों दिनों में विशेष इंतजाम किए जाएंगे।

सोमवार और मंगलवार को परिवहन विभाग की पूरी 66 टीम सड़क पर रहेगी और जहां-जहां जाम लग रहा वहां फोकस करेगी, जिनमें मुख्य रूप से आइटीओ, रिंग रोड, आउटर रिंग रोड, कनाट प्लेस, मथुरा रोड, नेहरु प्लेस, आश्रम, न्यू फ्रेंड्स कालोनी, सराय काले खां, हनुमान मंदिर, धौलाकुआं है। शुक्रवार शाम रिंग रोड पर हुए भारी जाम से सरकार अगले हफ्ते के कार्य दिवसों के लिए विशेष चौकसी रखने की तैयारी कर रही है।

परिवहन मंत्री ने इसे फिर दोहराया कि सम-विषम योजना से प्रदूषण के स्तर में लगातार गिरावट आ रही है। हाई कोर्ट में पिछले दिनों के सभी डाटा जमा कराए गए हैं। सरकार की पूरी तैयारी है कि इस योजना को 15 जनवरी तक चलाए। उसके बाद इन 15 दिनों की समीक्षा के आधार पर कदम उठाया जाएगा।