बिहार की राजधानी पटना के एक निजी स्कूल के पांचवीं कक्षा के छात्र ने अपनी शिक्षिका पर कथित रूप से यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। घरवालों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की। घटना से स्कूल के दूसरे बच्चों के पैरेंट्स भी परेशान हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है।पुलिस शिकायत की जांच कर रही है। हालांकि स्कूल प्रबंधन घटना से इंकार कर रहा है। स्कूल में फिलहाल छुट्टी है। पुलिस इस संबंध में सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।
शिकायत पर स्कूल से निकालने की देती थी धमकी : एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर छात्र का शारीरिक और मानसिक शोषण करने का आरोप लगा है। बच्चा अभी 11 साल का है और वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। शुक्रवार को वह मां के साथ थाने पहुंचा और रोते हुए शिक्षिका के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित बच्चे का आरोप है कि उसके साथ यह हरकत पिछली क्लास से ही हो रही है। छात्र का आरोप है कि शिक्षिका उसको अपने चैंबर में बुलाकर उसके कपड़े उतार देती थी। उसके निजी अंगों को छूती थी। किसी को बताने पर स्कूल से निकालने और नाम काटने की भी धमकी देती थीं। इस कारण वह इतना डर गया था कि किसी को कुछ नहीं बता रहा था। काफी समझाने के बाद छात्र ने जानकारी मां को दी।
Hindi News Today, 07 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
मां ने पिटाई का भी लगाया आरोप : छात्र की मां का आरोप है कि उसकी पिटाई भी की गई है। लगातार पिटाई और डर से बच्चा चिड़चिड़ा हो गया है। पुलिस को बताया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं। जब उसने छात्र से पूछा तो उसने कुछ भी बताने से साफ इनकार कर दिया। उसने चिड़चिड़ाकर बोला कि वह करंट लगाकर मर जाएगा। जब उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो पाया गया कि उसके निजी अंगों पर भी चोट के निशान मिले। उनके अनुसार पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की प्रिस्क्रिप्शन में उसके निजी अंगों में भी पिटाई किए जाने का जिक्र है।
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी होगी जांच : मां ने जिले की पुलिस के उच्चाधिकारियों से शिकायत में शिक्षिका पर बच्चे का मानसिक शोषण करने भी आरोप लगाया। अधिकारियों से शिक्षिका के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी जांच कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पटना के एएसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की भी जांच की जा रही है। इससे घटना की सच्चाई सामने लाने में मदद मिलेगी। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि जांच चल रही है। स्कूल बंद है। उसके खुलने के बाद वहां पर जांच की जाएगी।
