Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित आवास में शुक्रवार रात और शनिवार की दरमियानी रात 6 से ज्यादा नकाबपोश बदमाश घुस आए और घर के ऑफिस वाले हिस्से में दराज और लॉकर तोड़ दिए। पुलिस के अनुसार, गिरोह ने बिजली काट दी, प्रॉपर्टी में तोड़फोड़ की और लगभग ढाई घंटे तक इंदौर के राजेंद्र नगर के बिजलपुर मोहल्ले में घूमता रहा।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि गिरोह रात करीब 2 बजे बिजलपुर में घुसा और आखिरी बार सुबह करीब 4.30 बजे देखा गया। धुंधली फुटेज में नकाबपोश लोग इलाके में चुपके से घूमते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर इस घटना की पुष्टि की।

जीतू पटवारी के ऑफिस में तोड़फोड़ की- कांग्रेस पार्टी

कांग्रेस पार्टी ने कहा, “शुक्रवार देर रात बदमाशों ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इंदौर स्थित आवास पर डकैती का प्रयास किया। पांच से ज्यादा की संख्या में नकाबपोश बदमाशों का गिरोह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से आया था और पटवारी जी के पूरे कार्यालय में तोड़फोड़ भी की।” कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं, इसके बावजूद कानून-व्यवस्था की स्थिति अराजकता में तब्दील होती जा रही है।

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में AI से पार लग पाएगी कांग्रेस की नाव? 

पार्टी ने कहा, “इससे पहले भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को निशाना बनाकर अलग-अलग जगहों पर हमले और दुर्घटनाओं की पांच भयावह घटनाएं हो चुकी हैं। कांग्रेस लगातार जीतू पटवारी के लिए उचित सुरक्षा की मांग करती रही है, लेकिन राज्य की बीजेपी सरकार बेपरवाह और बेपरवाह बनी हुई है।”

जीतू पटवारी ने क्या कहा?

जीतू पटवारी ने इस घटना को लेकर टॉइम्स ऑफ इंडिया को बताया, “यह मध्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दिखाता है। पांच से ज्यादा नकाबपोश बदमाश मेरे घर और ऑफिस में घुसे, बिजली काटी, लॉकर और दराज तोड़े, लेकिन कुछ चुराया नहीं। यह सिर्फ डकैती की कोशिश नहीं, बल्कि इसके पीछे कोई बड़ी साजिश नजर आ रही है।” उन्होंने यह भी बताया कि बदमाशों के पास धारदार हथियार थे, जिससे इस घटना की गंभीरता और बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ें: ‘मुझे मारकर नशाखोरी रोक सकते हैं तो मेरी हत्या करवा दीजिए’, सीएम मोहन यादव से बोले जीतू पटवारी